ETV Bharat / state

कटघोरा : NTPC डैम से फ्लाई ऐश ईंट की चोरी - कोरबा न्यूज

कटघोरा में NTPC डैम से CISF की पेट्रोलिंग टीम ने देर रात राखड़ ईंट चोरी करते ट्रैक्टर को पकड़ा. दो आरोपी फरार है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Fly ash brick theft from NTPC dam in katghora of korba
NTPC डैम से फ्लाई ऐश ईंट की चोरी
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 5:17 PM IST

कटघोरा : छुरी के पास NTPC के राखड़ डैम से ट्रैक्टर-ट्राॅली में कुछ लोग ईंट चोरी कर ले जा रहे थे. CISF की पेट्रोलिंग टीम ने उन्हें घेरा तो आरोपी वाहन को टक्कर मारकर भागने की कोशिश करने लगे. पीछा करते हुए टीम ने उनमें से एक व्यक्ति को ट्रैक्टर-ट्राॅली समेत पकड़ लिया. आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है. धनरास डैम में पाइप लाइन और ईंट की चोरी रोकने NTPC में नियोजित CISF की टीम सुरक्षा व्यवस्था संभालती है.

फ्लाई ऐश ईंट की चोरी का मामला

फ्लाई ऐश से बने ईंटों की चोरी

रविशंकर कुमार सिंह जो CISF में निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने सुबह 11 बजे कटघोरा थाना में शिकायत दर्ज कराई कि रात लगभग 1 बजे पेट्रोलिंग के दौरान धनरास राखड़ डैम में एक सोनालिका ट्रैक्टर CG 12 AS 0108 में लगी ट्रॉली CG12 AS 0107 जो फ्लाई ऐश से बने ईंटों को भरकर ले जा रहा था. ट्रैक्टर का पीछा करने पर आरोपी युवक भाग खड़े हुए.

Fly ash brick theft from NTPC dam in katghora of korba
फ्लाई ऐश ईंट की चोरी

गुटखा व्यवसायी के घर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने दी दबिश

पकड़े गए आरोपी का नाम रामेश्वर दास है. जो छुरी खुर्द का रहने वाला है. आरोपी को CISF ने कटघोरा थाना में पेश किया. जहां से उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. बाकी आरोपी कृष्णा और कान्हा की तलाश की जा रही है. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.

कटघोरा : छुरी के पास NTPC के राखड़ डैम से ट्रैक्टर-ट्राॅली में कुछ लोग ईंट चोरी कर ले जा रहे थे. CISF की पेट्रोलिंग टीम ने उन्हें घेरा तो आरोपी वाहन को टक्कर मारकर भागने की कोशिश करने लगे. पीछा करते हुए टीम ने उनमें से एक व्यक्ति को ट्रैक्टर-ट्राॅली समेत पकड़ लिया. आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है. धनरास डैम में पाइप लाइन और ईंट की चोरी रोकने NTPC में नियोजित CISF की टीम सुरक्षा व्यवस्था संभालती है.

फ्लाई ऐश ईंट की चोरी का मामला

फ्लाई ऐश से बने ईंटों की चोरी

रविशंकर कुमार सिंह जो CISF में निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने सुबह 11 बजे कटघोरा थाना में शिकायत दर्ज कराई कि रात लगभग 1 बजे पेट्रोलिंग के दौरान धनरास राखड़ डैम में एक सोनालिका ट्रैक्टर CG 12 AS 0108 में लगी ट्रॉली CG12 AS 0107 जो फ्लाई ऐश से बने ईंटों को भरकर ले जा रहा था. ट्रैक्टर का पीछा करने पर आरोपी युवक भाग खड़े हुए.

Fly ash brick theft from NTPC dam in katghora of korba
फ्लाई ऐश ईंट की चोरी

गुटखा व्यवसायी के घर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने दी दबिश

पकड़े गए आरोपी का नाम रामेश्वर दास है. जो छुरी खुर्द का रहने वाला है. आरोपी को CISF ने कटघोरा थाना में पेश किया. जहां से उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. बाकी आरोपी कृष्णा और कान्हा की तलाश की जा रही है. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.