कटघोरा : छुरी के पास NTPC के राखड़ डैम से ट्रैक्टर-ट्राॅली में कुछ लोग ईंट चोरी कर ले जा रहे थे. CISF की पेट्रोलिंग टीम ने उन्हें घेरा तो आरोपी वाहन को टक्कर मारकर भागने की कोशिश करने लगे. पीछा करते हुए टीम ने उनमें से एक व्यक्ति को ट्रैक्टर-ट्राॅली समेत पकड़ लिया. आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है. धनरास डैम में पाइप लाइन और ईंट की चोरी रोकने NTPC में नियोजित CISF की टीम सुरक्षा व्यवस्था संभालती है.
फ्लाई ऐश से बने ईंटों की चोरी
रविशंकर कुमार सिंह जो CISF में निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने सुबह 11 बजे कटघोरा थाना में शिकायत दर्ज कराई कि रात लगभग 1 बजे पेट्रोलिंग के दौरान धनरास राखड़ डैम में एक सोनालिका ट्रैक्टर CG 12 AS 0108 में लगी ट्रॉली CG12 AS 0107 जो फ्लाई ऐश से बने ईंटों को भरकर ले जा रहा था. ट्रैक्टर का पीछा करने पर आरोपी युवक भाग खड़े हुए.
गुटखा व्यवसायी के घर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने दी दबिश
पकड़े गए आरोपी का नाम रामेश्वर दास है. जो छुरी खुर्द का रहने वाला है. आरोपी को CISF ने कटघोरा थाना में पेश किया. जहां से उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. बाकी आरोपी कृष्णा और कान्हा की तलाश की जा रही है. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.