हादसे के वक्त गोदाम में प्लास्टिक के बोरे और दो टैंकर मौजूद थे. घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि आग किस वजह से लगी ये उन्हें पता नहीं है.
आग इतनी भीषण की कई किमी दूर से ही आग की लपटें देखी जा सकती थीं. वहीं आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियों की आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. बता दें कि गोदाम को अवैध बताते हुए प्रशासन ने इसे बंद करने के लिए नोटिस जारी किया था.