कोरबा: उरगा थाना क्षेत्र के चिचोली गांव में सोमवार की रात करीब 8 बजे पैरावट में आग लग गई. आग लगने की वजह से किसानों का 1 लाख रुपए का चारा जलकर खाक हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन बढ़ती लपटों को देखते हुए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. जिसने आग बुझाने में सफलता हासिल की.
किसानों ने बताया कि अज्ञात लोगों ने पैरावट में आग लगाई. करीब 4 से 5 किसानों ने अपना चारा जमा कर रखा था, लेकिन आग लगने के कारण पूरा पैरा जलकर खाक हो गया. जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है. किसानों ने बताया कि करीबन 50 डिसमिल एरिया में 150 ट्रैक्टर चारा जमा किया गया था. आसपास के लोगों के सहयोग से आग को बुझाने की कोशिश की गई. दमकल के पहुंचने तक पैरावट जलकर खाक हो चुका था.
पढ़ें: बिलासपुर: पैरावट में आग लगने से धान की फसल जलकर हुई खाक
किसानों का कहना है कि आग लगने से पूरा चारा जलकर खाक हो गया है. अब वे अपने मवेशियों को क्या खिलाएंगे. इससे पहले बिलासपुर में भी 7 एकड़ के पैरावट में आग लगने से धान की फसल जलकर खाक हो गई. दमकल की मदद से पैरावट की आग को बुझाया गया. घटना में किसान को 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ. वहीं कवर्धा के लोहारा ब्लॉक के खोलवा गांव में धान मिसाई के दौरान अचानक आग लगने से ट्रैक्टर, इंजन और धान जलकर पूरी तरह खाक हो गया. इससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ.