ETV Bharat / state

वाहन चलाते मिले नाबालिग तो अभिभावकों पर दर्ज होगी FIR

कोरबा में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक पुराने शहर के गीतांजलि भवन में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. यहां नुक्कड़ नाटक व मंचीय कार्यक्रम द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई.

Road Safety Month being celebrated in Korba
कोरबा में मनाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 12:08 AM IST

कोरबा: सड़क दुर्घटना में कमी लाने और ट्रैफिक नियमों के पालन के संबंध में व्यापक जागरूकता लाने के लिए सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. 18 जनवरी से 17 फरवरी तक पुराने शहर के गीतांजलि भवन में समारोह का आयोजन किया गया. यहां नुक्कड़ नाटक व मंचीय कार्यक्रम द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई.

वाहन चलाते मिले नाबालिग तो अभिभावकों पर दर्ज होगी FIR

इस दौरान एसपी अभिषेक मीणा ने कहा कि ट्रैफिक नियमों में नाबालिग वाहन चालकों के संबंध में कड़े प्रावधान हैं. अगर नाबालिग वाहन चलाते मिलते हैं तो हम उनके अभिभावकों पर FIR दर्ज करेंगे. एसपी ने बताया कि इसी साल से इन नियम का पालन सुनिश्चित किया जाएगा.

बीते वर्ष 210 लोगों की गई है जान

18 जनवरी से पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया है. इसके तहत जागरूकता रथ को थाना चौकियों में भ्रमण कराया जाएगा. वहीं लोगों को ट्रैफिक नियमों के संबंध में जागरूक भी किया जाएगा. इस दौरान पुलिस ने यह जानकारी भी दी कि वर्ष 2020 में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 210 लोगों की जान सड़क दुर्घटनाओं से गई है. सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के साथ ही एएसपी कीर्तन राठौर, डीएसपी रामगोपाल करियारे, आरआई संजय साहू के साथ पूरा पुलिस महकमा मौजूद रहा.

यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने सड़क सुरक्षा महीना का शुभारंभ

इन नियमों का पालन करवाने पर रहेगा फोकस

सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नशे का सेवन कर वाहन न चलाएं. वहीं तीव्र गति से वाहन चलाने से बचें, सिग्नल की उपेक्षा न करें, नाबालिगों को वाहन न चलाने दें, वाहन के जरिए स्टंट न करें और खतरनाक तरीके से वाहन न चलाएं. इस दौरान एसपी अभिषेक मीणा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की वजह से बड़े पैमाने पर लोगों की जान जा रही है. लगभग 70 फीसदी लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. एसपी ने बताया कि ज्यादातर सड़क हादसे जिले के आउटर क्षेत्र में हुए हैं. इसके तहत जागरूकता कार्यक्रम आउटर क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा.

कोरबा: सड़क दुर्घटना में कमी लाने और ट्रैफिक नियमों के पालन के संबंध में व्यापक जागरूकता लाने के लिए सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. 18 जनवरी से 17 फरवरी तक पुराने शहर के गीतांजलि भवन में समारोह का आयोजन किया गया. यहां नुक्कड़ नाटक व मंचीय कार्यक्रम द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई.

वाहन चलाते मिले नाबालिग तो अभिभावकों पर दर्ज होगी FIR

इस दौरान एसपी अभिषेक मीणा ने कहा कि ट्रैफिक नियमों में नाबालिग वाहन चालकों के संबंध में कड़े प्रावधान हैं. अगर नाबालिग वाहन चलाते मिलते हैं तो हम उनके अभिभावकों पर FIR दर्ज करेंगे. एसपी ने बताया कि इसी साल से इन नियम का पालन सुनिश्चित किया जाएगा.

बीते वर्ष 210 लोगों की गई है जान

18 जनवरी से पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया है. इसके तहत जागरूकता रथ को थाना चौकियों में भ्रमण कराया जाएगा. वहीं लोगों को ट्रैफिक नियमों के संबंध में जागरूक भी किया जाएगा. इस दौरान पुलिस ने यह जानकारी भी दी कि वर्ष 2020 में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 210 लोगों की जान सड़क दुर्घटनाओं से गई है. सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के साथ ही एएसपी कीर्तन राठौर, डीएसपी रामगोपाल करियारे, आरआई संजय साहू के साथ पूरा पुलिस महकमा मौजूद रहा.

यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने सड़क सुरक्षा महीना का शुभारंभ

इन नियमों का पालन करवाने पर रहेगा फोकस

सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नशे का सेवन कर वाहन न चलाएं. वहीं तीव्र गति से वाहन चलाने से बचें, सिग्नल की उपेक्षा न करें, नाबालिगों को वाहन न चलाने दें, वाहन के जरिए स्टंट न करें और खतरनाक तरीके से वाहन न चलाएं. इस दौरान एसपी अभिषेक मीणा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की वजह से बड़े पैमाने पर लोगों की जान जा रही है. लगभग 70 फीसदी लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. एसपी ने बताया कि ज्यादातर सड़क हादसे जिले के आउटर क्षेत्र में हुए हैं. इसके तहत जागरूकता कार्यक्रम आउटर क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा.

Last Updated : Jan 19, 2021, 12:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.