ETV Bharat / state

मस्जिद प्रबंधन समिति के 13 लोगों पर FIR, जमातियों की जानकारी छिपाने का आरोप - कटघोरा पुरानी मस्जिद के प्रबंधन समिति पर FIR

तबलीगी जमात के 16 लोगों की मस्जिद में ठहरने की जानकारी छिपाने के आरोप में कटघोरा ने पुरानी मस्जिद के प्रबंधन समिति पर FIR दर्ज की गई है, जिसमें से एक कांग्रेस विधायक का करीबी बताया जा रहा है.

fir-on-13-people-of-masjid-management-committee-in-katghora
मस्जिद प्रबंधन समिति के 13 लोगों पर FIR
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 9:06 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

कोरबा: तबलीगी जमात के 16 लोगों की मस्जिद में ठहरने की जानकारी छिपाने के आरोप में कटघोरा ने पुरानी मस्जिद के प्रबंधन समिति पर FIR दर्ज किया है. प्रबंधन समिति पर आरोप है कि उन्होंने तबलीगी जमात के लोगों को न सिर्फ पनाह दी, बल्कि इन्हें सार्वजनिक कार्यक्रम करने की भी अनुमति दी. जिससे कई लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. 8 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो यहीं से संक्रमित हैं.

FIR on 13 people of masjid management committee in katghora
FIR कॉपी
कटघोरा पुलिस के मुताबिक तफ्तीश के दौरान पाया गया कि कामठी महाराष्ट्र के मुस्लिम समाज के 16 जमाती कटघोरा के जामा मस्जिद में ठहरे थे. सभी जमातियों ने 20 मार्च को जुराली के मस्जिद में भी भीड़ में जाकर नमाज अदा की. इतना ही नहीं दावत में भी शरीक हुए थे.

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं रखा गया ख्याल

साथ ही जिला में धारा 144 भी लागू की गई थी. इसके बाद भी धार्मिक कार्यक्रम में सभी शामिल हुए. जिससे कि दूसरों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. साथ ही महामारी के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया.

FIR on 13 people of masjid management committee in katghora
FIR में इनके नाम शामिल

धारा 144 का अवहेलना

इस तरह सभी ने लापरहावी से धारा 144 का उल्लंघन किया है, जिस पर आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम की धारा अपराध दर्ज कर लिया गया है. इस अपराध में शासन की ओर से टीआई कटघोरा रघुनंदन शर्मा प्रार्थी हैं. इसमें कटघोरा के प्रमुख कांग्रेसी नेता शेख इस्तियाक का नाम भी शामिल है.

कोरबा: तबलीगी जमात के 16 लोगों की मस्जिद में ठहरने की जानकारी छिपाने के आरोप में कटघोरा ने पुरानी मस्जिद के प्रबंधन समिति पर FIR दर्ज किया है. प्रबंधन समिति पर आरोप है कि उन्होंने तबलीगी जमात के लोगों को न सिर्फ पनाह दी, बल्कि इन्हें सार्वजनिक कार्यक्रम करने की भी अनुमति दी. जिससे कई लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. 8 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो यहीं से संक्रमित हैं.

FIR on 13 people of masjid management committee in katghora
FIR कॉपी
कटघोरा पुलिस के मुताबिक तफ्तीश के दौरान पाया गया कि कामठी महाराष्ट्र के मुस्लिम समाज के 16 जमाती कटघोरा के जामा मस्जिद में ठहरे थे. सभी जमातियों ने 20 मार्च को जुराली के मस्जिद में भी भीड़ में जाकर नमाज अदा की. इतना ही नहीं दावत में भी शरीक हुए थे.

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं रखा गया ख्याल

साथ ही जिला में धारा 144 भी लागू की गई थी. इसके बाद भी धार्मिक कार्यक्रम में सभी शामिल हुए. जिससे कि दूसरों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. साथ ही महामारी के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया.

FIR on 13 people of masjid management committee in katghora
FIR में इनके नाम शामिल

धारा 144 का अवहेलना

इस तरह सभी ने लापरहावी से धारा 144 का उल्लंघन किया है, जिस पर आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम की धारा अपराध दर्ज कर लिया गया है. इस अपराध में शासन की ओर से टीआई कटघोरा रघुनंदन शर्मा प्रार्थी हैं. इसमें कटघोरा के प्रमुख कांग्रेसी नेता शेख इस्तियाक का नाम भी शामिल है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.