कोरबा: तबलीगी जमात के 16 लोगों की मस्जिद में ठहरने की जानकारी छिपाने के आरोप में कटघोरा ने पुरानी मस्जिद के प्रबंधन समिति पर FIR दर्ज किया है. प्रबंधन समिति पर आरोप है कि उन्होंने तबलीगी जमात के लोगों को न सिर्फ पनाह दी, बल्कि इन्हें सार्वजनिक कार्यक्रम करने की भी अनुमति दी. जिससे कई लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. 8 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो यहीं से संक्रमित हैं.
![FIR on 13 people of masjid management committee in katghora](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-krb-02-fir-masjid-av-7208587_11042020181118_1104f_1586608878_1110.png)
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं रखा गया ख्याल
साथ ही जिला में धारा 144 भी लागू की गई थी. इसके बाद भी धार्मिक कार्यक्रम में सभी शामिल हुए. जिससे कि दूसरों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. साथ ही महामारी के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया.
![FIR on 13 people of masjid management committee in katghora](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-krb-02-fir-masjid-av-7208587_11042020181118_1104f_1586608878_136.png)
धारा 144 का अवहेलना
इस तरह सभी ने लापरहावी से धारा 144 का उल्लंघन किया है, जिस पर आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम की धारा अपराध दर्ज कर लिया गया है. इस अपराध में शासन की ओर से टीआई कटघोरा रघुनंदन शर्मा प्रार्थी हैं. इसमें कटघोरा के प्रमुख कांग्रेसी नेता शेख इस्तियाक का नाम भी शामिल है.