कोरबा: जिला प्रशासन ने एसीबी इंडिया और उससे जुड़ी कोल वॉशरियों पर 3 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया है. कलेक्टर ने कोल वॉशरियों को भंडारण की शर्तों के उल्लंघन का दोषी माना है.
तीन करोड़ का लगाया जुर्माना
कोल वॉशरियों में क्षमता से अधिक कोयला भंडारण और उसके परिवहन में गड़बड़ी पाए जाने पर करीब तीन करोड़ का जुर्माना ठोका गया है. दरअसल, 15 जून को जिला प्रशासन और केंद्रीय उड़नदस्ता की टीम ने SECL दीपका खदान में जांच की कार्रवाई की थी.
पढ़ें: स्कूल में एडमिशन के बदले मांगा शराब और मुर्गा, कलेक्टर ने जताया कार्रवाई का भरोसा
क्षमता से अधिक पाया गया भंडारण
जांच में खदान के आसपास मौजूद कोल वॉशरियों में क्षमता से अधिक कोयला भंडारण पाया गया था. इस पर जिला प्रशासन ने प्रबंधन को नोटिस थमाकर जवाब देने को कहा था. प्रबंधन ने नोटिस का जवाब जिला प्रशासन को दिया, जिसके बाद इसका परीक्षण कर कलेक्टर ने वॉशरियों को भंडारण की शर्तों के उल्लंघन का दोषी माना है.
'कमी पाए जाने पर निरस्त होगा लाइसेंस'
कलेक्टर ने बताया कि 'खनिज विभाग को नियमों के तहत कोयला भंडारण सुनिश्चित करने को कहा है और भविष्य में अगर फिर से नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तो, लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा'.
कलेक्टर ने दी चेतावनी
उन्होंने यह भी कहा कि 'इस संबंध में कोल वॉशरियों को भी वार्निंग दे दी गई है. कलेक्टर ने कहा कि 'भविष्य में प्रशासन इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगा'.