ETV Bharat / state

कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल बना अखाड़ा, पार्किंग को लेकर जमकर हुई मारपीट - कोरबा मेडिकल कॉलेज

Korba Medical College District Hospital: कोरबा मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में पार्किंग को लेकर डॉक्टर और एजेंट के बीच मारपीट हुई. मामला थाने तक जा पहुंचा है. हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया और मामला शांत हुआ है.

Korba Medical College District Hospital
कोरबा मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल बना अखाड़ा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2024, 4:21 PM IST

पार्किंग को लेकर डॉक्टर और एजेंट के बीच हुई मारपीट

कोरबा: मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में पार्किंग को लेकर चिकित्सकों और पार्किंग स्टैंड के ठेकेदार की महिला एजेंट के बीच जमकर विवाद हुआ. दोनों ओर से हाथ-मुक्के चले. मामला थाने में जा पहुंचा. इससे अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान की शांति भंग हो गई. बुधवार को इस मामले में एक पक्ष थाने जा पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है.

कैमरे में कैद हुआ मारपीट का नजारा: कोरबा मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो मंगलवार शाम का है. अस्पताल के वाहन स्टैंड के कर्मचारी पार्किंग के एवज में पैसों की वसूली कर रहे थे. स्टैंड में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवादों में रहती है. इस घटना में वही महिला और अस्पताल के डॉक्टर झूमा-झटकी करते हुए दिख रहे हैं. विवाद किस बात को लेकर हुआ इसका पता नहीं है, यह जांच का विषय है. हालांकि यह पहली दफा है, जब चिकित्सकों से मारपीट की गई है. चिकित्सक भी खुद मारपीट में कूद पड़े. दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई. इससे मरीज का इलाज करने वाले चिकित्सक भी काफी तनाव में थे. इसका असर नियमित कामकाज पर भी पड़ा है.

किसी बात को लेकर पार्किंग एजेंट और चिकित्सकों में बहस हो रही थी. हम मौके पर पहुंचे. विवाद को शांत कराया. हल्की-फुल्की मारपीट जैसी घटना भी हुई है. इसके बाद हमने पार्किंग ठेकेदार को भी बुलाया. उसे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो ऐसा निर्देश दिया गया है. -डॉ रविकांत जाटव, अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज अस्पताल

ठेकेदार को बुलाकर लगाया फटकार: इस मामले को अस्पताल प्रबंधन ने काफी गंभीरता से लिया है. ठेकेदार को मौके पर बुलाकर जमकर फटकार लगाई गई है. महिला कर्मचारी को काम से निकाल दिए जाने की भी बात सामने आई है. वाहन स्टैंड का संचालन एक एनजीओ के माध्यम से होता है.

पुलिस ने मामले पर लिया संज्ञान: अस्पताल में पार्किंग का ठेका लगातार सुर्खियों में बना रहता है. आए दिन यहां विवाद होती रहती है. पार्किंग के ठेकेदारों पर अवैध वसूली के साथ ही लोगों को परेशान करने का भी आरोप लगाता रहता है. इस बार बात चिकित्सकों से मारपीट तक जा पहुंची. हालांकि मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया था. लेकिन बुधवार को इस मामले में एक पक्ष ने थाने जा पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा; अनुष्ठान का आज दूसरा दिन, भ्रमण के बाद आज परिसर में प्रवेश करेंगे रामलला
छत्तीसगढ़ में पीपीपी मॉडल पर चल सकते हैं गौठान !
दंतेवाड़ा में कैदियों को जिला प्रशासन बना रहा आत्मनिर्भर, स्वरोजगार की ट्रेनिंग देकर जीने की दे रहा राह

पार्किंग को लेकर डॉक्टर और एजेंट के बीच हुई मारपीट

कोरबा: मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में पार्किंग को लेकर चिकित्सकों और पार्किंग स्टैंड के ठेकेदार की महिला एजेंट के बीच जमकर विवाद हुआ. दोनों ओर से हाथ-मुक्के चले. मामला थाने में जा पहुंचा. इससे अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान की शांति भंग हो गई. बुधवार को इस मामले में एक पक्ष थाने जा पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है.

कैमरे में कैद हुआ मारपीट का नजारा: कोरबा मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो मंगलवार शाम का है. अस्पताल के वाहन स्टैंड के कर्मचारी पार्किंग के एवज में पैसों की वसूली कर रहे थे. स्टैंड में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवादों में रहती है. इस घटना में वही महिला और अस्पताल के डॉक्टर झूमा-झटकी करते हुए दिख रहे हैं. विवाद किस बात को लेकर हुआ इसका पता नहीं है, यह जांच का विषय है. हालांकि यह पहली दफा है, जब चिकित्सकों से मारपीट की गई है. चिकित्सक भी खुद मारपीट में कूद पड़े. दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई. इससे मरीज का इलाज करने वाले चिकित्सक भी काफी तनाव में थे. इसका असर नियमित कामकाज पर भी पड़ा है.

किसी बात को लेकर पार्किंग एजेंट और चिकित्सकों में बहस हो रही थी. हम मौके पर पहुंचे. विवाद को शांत कराया. हल्की-फुल्की मारपीट जैसी घटना भी हुई है. इसके बाद हमने पार्किंग ठेकेदार को भी बुलाया. उसे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो ऐसा निर्देश दिया गया है. -डॉ रविकांत जाटव, अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज अस्पताल

ठेकेदार को बुलाकर लगाया फटकार: इस मामले को अस्पताल प्रबंधन ने काफी गंभीरता से लिया है. ठेकेदार को मौके पर बुलाकर जमकर फटकार लगाई गई है. महिला कर्मचारी को काम से निकाल दिए जाने की भी बात सामने आई है. वाहन स्टैंड का संचालन एक एनजीओ के माध्यम से होता है.

पुलिस ने मामले पर लिया संज्ञान: अस्पताल में पार्किंग का ठेका लगातार सुर्खियों में बना रहता है. आए दिन यहां विवाद होती रहती है. पार्किंग के ठेकेदारों पर अवैध वसूली के साथ ही लोगों को परेशान करने का भी आरोप लगाता रहता है. इस बार बात चिकित्सकों से मारपीट तक जा पहुंची. हालांकि मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया था. लेकिन बुधवार को इस मामले में एक पक्ष ने थाने जा पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा; अनुष्ठान का आज दूसरा दिन, भ्रमण के बाद आज परिसर में प्रवेश करेंगे रामलला
छत्तीसगढ़ में पीपीपी मॉडल पर चल सकते हैं गौठान !
दंतेवाड़ा में कैदियों को जिला प्रशासन बना रहा आत्मनिर्भर, स्वरोजगार की ट्रेनिंग देकर जीने की दे रहा राह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.