ETV Bharat / state

कोरबा में सब्जी व्यापारियों के दो गुटों में सिरफुटव्वल, कई घायल

कोरबा के दर्री में सब्जी के थोक विक्रेता और सब्जी बेचने वाले के बीच पैसों को लेनदेन को लेकर जमकर हंगामा हो गया. हालात ये हो गए कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर सब्जी की बांट से हमला कर दिया. जिससे कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है.

marpitFight between vegetable traders over money transactions in korba
पैसों के लेनदेन को लेकर सब्जी व्यापारियों में मारपीट
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 11:22 AM IST

Updated : Jun 23, 2021, 2:29 PM IST

कोरबा: जिले के दर्री थाना क्षेत्र के NTPC गेट के सामने पैसों के लेनदेन को लेकर सब्जी व्यवसायियों के दो गुटों में जमकर मारपीट (fight between two groups) हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुटों ने एक दूसरे पर लात घूसे और सब्जी तौलने वाले बांट से वार कर दिया. पूरी घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने इस मामले में काउंटर केस दर्ज किया है. दोनों ही पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

पैसों के लेनदेन को लेकर सब्जी व्यापारियों में मारपीट

सब्जी बेचने वाले बबलू की शिकायत पर केस

मारपीट के बाद पहला केस बबलू जायसवाल की शिकायत पर दर्ज किया गया है. जिसमे बबलू ने बताया है कि वह सब्जी बेचने का काम करता है. होटल ग्रीन पार्क के सामने वह अपनी सब्जी दुकान लगा रहा था. उसी समय श्रीराम उर्फ अनंत राठौर जो सब्जी का थोक विकेता है. वो आकर पैसों की मांग करने लगा. बबलू ने बताया कि उसने अनंत राठौर से 15 हजार रुपये उधार लिए थे. जिसमें से वह उसे 6 हजार रुपये दे चुका था. जिसमें से सिर्फ 9 हजार रुपये ही उसे देना बचा है. लेकिन सब्जी का थोक विक्रेता उससे 15 हजार रुपये की मांग करने लगा.

Fight between vegetable traders over money transactions in korba
पैसों का लेनदेन

बबलू ने बताया कि थोड़ी देर में आरोपी थोक विक्रेता के बेटे धनश्याम राठौर, आनंद राठौर, राजा और दो और लोग आ गए. पहले उसे गाली दी और उसके बाद उसके साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान सब्जी के बांट से सिर फोड़ने का भी आरोप लगाया.

बिलासपुर में उधार के 300 रुपये मांगने पर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

थोक विक्रेता अनंत राठौर की शिकायत पर मामला दर्ज

दूसरे मामले में अनंत राठौर की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. अनंत ने बताया कि दर्री निवासी बबलू जायसवाल उससे उधार में सब्जी लेकर बिक्री करने का काम करता है. जिसके पास से करीब 15 हजार रुपये लेना बचा है. अनंत ने बताया कि उसने कई बार अपने पैसे लौटाने को कहा, लेकिन उसके बाद भी उसने पैसे नहीं लौटाए.
मंगलवार को जब वह बकाया 15 हजार रुपये मांगने पहुंचा तब उसने पैसे देने से इनकार करते हुए बदतमीजी की. बबलू जायसवाल, उसका बेटा शिवम जायसवाल, विवेक जायसवाल ने मिलकर अनंत राठौर के बड़े भाई और उसके पिता के साथ मारपीट की.

दोनों पक्षों पर एक समान धाराएं

दर्री TI राजेश जांगड़े (Darri TI Rajesh Jangde) ने बताया कि थोक व्यापारी और चिल्हर व्यापारी के बीच पहले से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. थोक व्यापारी पैसे मांगने गया था. इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया. कई धाराओं के तहत दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया गया है. घटना में दोनों ही पक्षों के खिलाफ एक समान धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. दोनों पक्षों पर पुलिस ने मारपीट की धाराएं लगाई हैं. घटना में 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

कोरबा: जिले के दर्री थाना क्षेत्र के NTPC गेट के सामने पैसों के लेनदेन को लेकर सब्जी व्यवसायियों के दो गुटों में जमकर मारपीट (fight between two groups) हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुटों ने एक दूसरे पर लात घूसे और सब्जी तौलने वाले बांट से वार कर दिया. पूरी घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने इस मामले में काउंटर केस दर्ज किया है. दोनों ही पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

पैसों के लेनदेन को लेकर सब्जी व्यापारियों में मारपीट

सब्जी बेचने वाले बबलू की शिकायत पर केस

मारपीट के बाद पहला केस बबलू जायसवाल की शिकायत पर दर्ज किया गया है. जिसमे बबलू ने बताया है कि वह सब्जी बेचने का काम करता है. होटल ग्रीन पार्क के सामने वह अपनी सब्जी दुकान लगा रहा था. उसी समय श्रीराम उर्फ अनंत राठौर जो सब्जी का थोक विकेता है. वो आकर पैसों की मांग करने लगा. बबलू ने बताया कि उसने अनंत राठौर से 15 हजार रुपये उधार लिए थे. जिसमें से वह उसे 6 हजार रुपये दे चुका था. जिसमें से सिर्फ 9 हजार रुपये ही उसे देना बचा है. लेकिन सब्जी का थोक विक्रेता उससे 15 हजार रुपये की मांग करने लगा.

Fight between vegetable traders over money transactions in korba
पैसों का लेनदेन

बबलू ने बताया कि थोड़ी देर में आरोपी थोक विक्रेता के बेटे धनश्याम राठौर, आनंद राठौर, राजा और दो और लोग आ गए. पहले उसे गाली दी और उसके बाद उसके साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान सब्जी के बांट से सिर फोड़ने का भी आरोप लगाया.

बिलासपुर में उधार के 300 रुपये मांगने पर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

थोक विक्रेता अनंत राठौर की शिकायत पर मामला दर्ज

दूसरे मामले में अनंत राठौर की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. अनंत ने बताया कि दर्री निवासी बबलू जायसवाल उससे उधार में सब्जी लेकर बिक्री करने का काम करता है. जिसके पास से करीब 15 हजार रुपये लेना बचा है. अनंत ने बताया कि उसने कई बार अपने पैसे लौटाने को कहा, लेकिन उसके बाद भी उसने पैसे नहीं लौटाए.
मंगलवार को जब वह बकाया 15 हजार रुपये मांगने पहुंचा तब उसने पैसे देने से इनकार करते हुए बदतमीजी की. बबलू जायसवाल, उसका बेटा शिवम जायसवाल, विवेक जायसवाल ने मिलकर अनंत राठौर के बड़े भाई और उसके पिता के साथ मारपीट की.

दोनों पक्षों पर एक समान धाराएं

दर्री TI राजेश जांगड़े (Darri TI Rajesh Jangde) ने बताया कि थोक व्यापारी और चिल्हर व्यापारी के बीच पहले से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. थोक व्यापारी पैसे मांगने गया था. इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया. कई धाराओं के तहत दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया गया है. घटना में दोनों ही पक्षों के खिलाफ एक समान धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. दोनों पक्षों पर पुलिस ने मारपीट की धाराएं लगाई हैं. घटना में 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jun 23, 2021, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.