ETV Bharat / state

दीपका नगर पालिका में टेंडर पर बवाल, दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट - Municipality Deepka

दीपका नगर पालिका में टेंडर को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. (fight between two parties) मारपीट में दोनों पक्षों को चोट आई है. नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव और नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान के पति जगजीत सिंह के समर्थकों के बीच मारपीट हुई है. मारपीट का वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है.

Fight in Deepka Municipal Council
दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 9:12 PM IST

कोरबा: दीपका नगर पालिका में निविदा (टेंडर) को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद देखते ही देखते पूरा परिसर मानो अखाड़े में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों की ओर से खूब लात-घूसे चले. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों को चोटें भी आई है. जानकारी के मुताबिक मामला थाने तक पहुंच चुका है. फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई जा रही है.(Fight between two parties at Deepka)

दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट

क्यों हुआ विवाद ?

मारपीट में शामिल दीपका नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव ने बताया कि अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका परिषद में निविदा कटाने पहुंचे थे. वहां नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान के पति जगजीत सिंह पहले से अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे. जब टेंडर कटाने की बात अनूप यादव ने की तो जगदीश सिंह ने अनूप यादव को एक तमाचा जड़ दिया. जिससे नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव के कान से खून बहने लगा. इतने में दोनों ओर से समर्थक जुट गए. दोनों ओर से समर्थकों ने जमकर बवाल मचाया. दोनों तरफ के लोगों ने एक दूसरों को खूब लात घूंसों से पीटा है. मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों ने दीपका थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. (Fight between two parties in Deepka) इसके बाद से दीपका में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है.

कोरबा: कबाड़-डीजल चोरी में वर्चस्व की जंग, ननकीराम ने लगाए गंभीर आरोप

टेंडर का अंतिम दिन था आज

नगर पालिका दीपका (Municipality Deepka ) में निविदा कटाने का आज अंतिम दिन था. लेकिन नगर पालिका के सीएमओ और इंजीनियर बिलासपुर में एक बैठक में शामिल होने के लिए निकले थे. सवाल यह उठता है कि जब आज टेंडर का अंतिम दिन था तो वह मीटिंग में क्यों गए? बता दें मीटिंग में जाने से पहले टेंडर के कार्य को लेकर किसी को चार्ज दिए जाने की जानकारी भी अबतक सामने आई है. (dispute between two parties regarding tender )

मारपीट के बाद थाने पहुंचे दोनों पक्ष

दीपका टीआई हरिश्चंद्र टांडेकर ने बताया कि दोनों पक्ष थाने पहुंचे हैं. फिलहाल दोनों ओर से मिली शिकायत को लेकर कार्रवाई चल रही है. सूचना यह भी है कि थाने में भी विवाद शांत नहीं हुआ है. दोनों ओर से समर्थक एक दूसरे को देख लेने की बात भी कह रहे हैं.

गोबर पर भी नजर: कोरबा में गौठान से 8 क्विंटल गोबर की चोरी, FIR दर्ज

डीजल चोरी भी बड़ा मुद्दा

कोरबा में कोयला, कबाड़ और डीजल की सुनियोजित चोरी की खबरें सामने आती रहती हैं. इसमें कई बार गिरोह के शामिल होने के आरोप भी लगते रहे हैं. पिछले दिनों इन गिरोहों के बीच वर्चस्व की जंग की जानकारी मिल रही थी. आज हुई मारपीट के दौरान भी दोनों पक्ष एक दूसरे पर डीजल चोर होने का आरोप लगा रहे थे. बता दें डीजल चोरी एक बड़ी समस्या बन चुकी है.

कोरबा: दीपका नगर पालिका में निविदा (टेंडर) को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद देखते ही देखते पूरा परिसर मानो अखाड़े में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों की ओर से खूब लात-घूसे चले. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों को चोटें भी आई है. जानकारी के मुताबिक मामला थाने तक पहुंच चुका है. फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई जा रही है.(Fight between two parties at Deepka)

दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट

क्यों हुआ विवाद ?

मारपीट में शामिल दीपका नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव ने बताया कि अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका परिषद में निविदा कटाने पहुंचे थे. वहां नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान के पति जगजीत सिंह पहले से अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे. जब टेंडर कटाने की बात अनूप यादव ने की तो जगदीश सिंह ने अनूप यादव को एक तमाचा जड़ दिया. जिससे नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव के कान से खून बहने लगा. इतने में दोनों ओर से समर्थक जुट गए. दोनों ओर से समर्थकों ने जमकर बवाल मचाया. दोनों तरफ के लोगों ने एक दूसरों को खूब लात घूंसों से पीटा है. मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों ने दीपका थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. (Fight between two parties in Deepka) इसके बाद से दीपका में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है.

कोरबा: कबाड़-डीजल चोरी में वर्चस्व की जंग, ननकीराम ने लगाए गंभीर आरोप

टेंडर का अंतिम दिन था आज

नगर पालिका दीपका (Municipality Deepka ) में निविदा कटाने का आज अंतिम दिन था. लेकिन नगर पालिका के सीएमओ और इंजीनियर बिलासपुर में एक बैठक में शामिल होने के लिए निकले थे. सवाल यह उठता है कि जब आज टेंडर का अंतिम दिन था तो वह मीटिंग में क्यों गए? बता दें मीटिंग में जाने से पहले टेंडर के कार्य को लेकर किसी को चार्ज दिए जाने की जानकारी भी अबतक सामने आई है. (dispute between two parties regarding tender )

मारपीट के बाद थाने पहुंचे दोनों पक्ष

दीपका टीआई हरिश्चंद्र टांडेकर ने बताया कि दोनों पक्ष थाने पहुंचे हैं. फिलहाल दोनों ओर से मिली शिकायत को लेकर कार्रवाई चल रही है. सूचना यह भी है कि थाने में भी विवाद शांत नहीं हुआ है. दोनों ओर से समर्थक एक दूसरे को देख लेने की बात भी कह रहे हैं.

गोबर पर भी नजर: कोरबा में गौठान से 8 क्विंटल गोबर की चोरी, FIR दर्ज

डीजल चोरी भी बड़ा मुद्दा

कोरबा में कोयला, कबाड़ और डीजल की सुनियोजित चोरी की खबरें सामने आती रहती हैं. इसमें कई बार गिरोह के शामिल होने के आरोप भी लगते रहे हैं. पिछले दिनों इन गिरोहों के बीच वर्चस्व की जंग की जानकारी मिल रही थी. आज हुई मारपीट के दौरान भी दोनों पक्ष एक दूसरे पर डीजल चोर होने का आरोप लगा रहे थे. बता दें डीजल चोरी एक बड़ी समस्या बन चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.