कोरबा: बालाजी ट्रामा सेंटर में 21 अक्टूबर की रात दो युवकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर जोरदार विवाद हो गया. इस विवाद में सुरक्षाकर्मी ने मरीजों के परिजनों की बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी.
दोनों पक्षों में आधी रात हुए इस हंगामे से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.
युवक नशे की हालत में पहुंचे थे अस्पताल
दरअसल जिले के राजगामार रोड स्थित बालाजी ट्रामा सेंटर में बीती रात के वक्त ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी और मरीज के परिजन के बीच मारपीट हो गई. बताया जा रहा है अस्पताल में भर्ती मरीज से मिलने दोनों युवक शराब के नशे में पहुंचे थे. इस दौरान पहले उससे युवक ने बदतमीजी की और मारपीट पर उतारू हो गया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में आधी रात अस्पताल में दनादन लात घूसे बरसे. घटना की सूचना जैसे ही अस्पताल प्रबंधन तक पहुंची उन्होंने तत्काल मारपीट करने वाले सुरक्षकर्मी को काम से निकाल दिया है. वहीं घटना के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए.
एनएसएस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को बालाजी ट्रामा सेंटर अस्पताल की सुरक्षा की जवाबदारी दी गई है. बालाजी ट्रामा सेंटर के सुरक्षा इंचार्ज पवन कुमार राजपूत ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन के साथ मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे जहां बीचबचाव कर माहौल को शांत कराया गया. इस घटना की बाद सुरक्षाकर्मी स्वराज कुमार को काम से निकाल दिया गया है.