कोरबा: जिले में जैन पब्लिक स्कूल के स्कूल बस में भीषण आग लग गई. अच्छी बात यह रही कि इस वक्त बस में कोई भी बच्चा या स्कूल का कर्मचारी मौजूद नहीं था. बस रास्ते में पंचर हो गई थी, जिसे बस के कर्मचारी मैकेनिक को बुलाकर ठीक कर रहे थे. इसी दौरान बस में तकनीकी खराबी आने से आग लग गई. देखते ही देखते बस आग की लपटों से घिर गई, जिसे बाद में दमकल की मदद से बुझाया गया. इस घटना में किसी भी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
जैन पब्लिक स्कूल की है बस : कटघोरा टीआई अश्वनी राठौर ने बताया कि "स्कूल बस जिले के गांव गोढ़ी में संचालित जैन पब्लिक स्कूल की है. जो बच्चों को लेकर रोजाना जैन पब्लिक स्कूल तक जाती है. वापस जाते वक्त बस जैसे ही कटघोरा थाना अंतर्गत आने वाले छुरी के समीप पहुंची. बस में तकनीकी खराबी आई, जिसके बाद सभी बच्चों को आनन-फानन में बच्चों को बस से उतारा गया. देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी. हादसे के ठीक पहले तक बच्चे बस में सवार थे. हादसे में किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है."
सभी बच्चे सकुशल, मरम्मत के दौरान लगी थी आग: बस में आग की घटना कटघोरा से कोरबा मुख्य मार्ग में छुरी के समीप लगी थी. इस मामले में कटघोरा टीआई अश्वनी राठौर ने बताया कि "स्कूल बस रास्ते में खराब हो गई थी. पंचर बनाने के दौरान सभी बच्चों को बस से उतार लिया गया था. किसी को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है, बस के कर्मचारी और बच्चे सभी सकुशल हैं."
यह भी पढ़ें: Last rites of school children 7 मासूमों की अर्थी, नम आंखों से अंतिम विदाई
सड़क हादसे में हुई 7 बच्चों की मौत: छत्तीसगढ़ के गुरुवार 09 फरवरी को कांकेर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम बच्चों से भरे ऑटो को कुचल दिया. इस ऑटो में 8 स्कूली बच्चे सवार थे, जिसमें 7 बच्चों की मौत हो गई. वहीं एक बच्चे की हालत नाजुक है. वह रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती है. ऑटो ड्राइवर की हालत भी गंभीर बनी हुई है, उसे भी रायपुर रेफर किया गया है.