कोरबा: कोरबा के पाली थाना अंतर्गत ग्राम बम्हनी खुर्द में जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर प्राण घातक हमला कर दिया. जिसमें पिता और पुत्र को गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर हालात में दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार जारी है.
यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा के एक घर से निकले 12 कोबरा सांप, मचा हड़कंप
घटना की पूरी कहानी: ग्राम बम्हनी खुर्द गांव में मनमोहन सिंह अपने पुत्र ज्ञानेंद्र सिंह के साथ अपने खेत की मेढ़ को काट कर पानी निकासी के लिए रास्ता बना रहा था. तभी वहां गांव का ही रहने वाला अरविंद गोण्ड वहां पहुंचा. पिता-पुत्र से विवाद करने लगा. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि अरविंद द्वारा अपने पास रखे टंगिये से मनमोहन और उसके पुत्र ज्ञानेंद्र पर हमला कर दिया. जिससे वे दोनों बेहोस होकर वही गिर पड़े. खून से लथपथ पिता-पुत्र को गांव वाले की मदद से एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया. जहां दोनों का उपचार जारी है.
अरविंद गोंड द्वरा मनमोहन सिंह और पुत्र ज्ञानेंद्र सिंह पर टंगिये से प्राण घातक हमला किया गया, जिसमें घायलों को सिर, पीठ और कंधे में गंभीर चोटें आई है. जिला अस्पताल द्वारा दोनों घयाल के सम्बंध में मेमो पुलिस को दे दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल हमलावर युवक फरार है.