कोरबा: छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के आह्वान पर किसान आंदोलन के समर्थन में किसान सड़क पर उतर गए हैं. जिले के बांकीमोंगरा और ढेलवाडीह मुख्य मार्ग पर किसानों ने घंटों जाम किया. किसान नेताओं ने सैंकड़ों की संख्या में सड़क पर ट्रकों की लाइन लगाई. इसकी वजह से यातायात बाधित रहा. इस दौरान किसान नेताओं ने किसान एकता जिंदाबाद और मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए.
इसके अलावा शहर के बांकीमोंगरा इलाके में भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही. इन दोनों ही जगहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस किसानों से रास्ता खोलने की गुजारिश करते नजर आई. लेकिन किसानों का प्रदर्शन जारी रहा. किसानों के विरोध प्रदर्शन को बांकीमोंगरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने भी अपना समर्थन दिया.
कोरिया: खरबत रेलवे गेट चौक पर किसानों से साथ कांग्रेसियों ने किया चक्काजाम
कोरिया में भी किसानों ने किया चक्काजाम
कोरिया में राष्ट्रीय राजमार्ग मनेन्द्रगढ़-अंबिकापुर के खरबत रेलवे गेट चौक पर किसानों ने चक्काजाम किया. जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी इसका समर्थन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
बस्तर: केशलूर में किसानों ने किया चक्काजाम
बस्तर में किसानों का चक्काजाम
बस्तर के केशलूर जंक्शन नेशनल हाईवे पर भी किसानों ने चक्काजाम किया. बस्तर कांग्रेस कमेटी ने इस आंदोलन का समर्थन किया है. कांग्रेस ने इस विरोध प्रदर्शन को शांतिपूर्ण तरीके से करने की बात कही. वहीं बस्तर के ब्लॉक स्तर पर भी यह चक्काजाम किया गया. चक्काजाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई.