रायपुर : बारिश के दिनों में चाय का स्वाद दोगुना आनंद देता है. चाय की चुस्कियां शरीर में ना सिर्फ तरावट लाती हैं. बल्कि बारिश के मौसम में आपको तरोताजा रखती हैं.रायपुर की यदि बात करें तो यहां कई चाय के स्टॉल्स हैं. जहां चाय प्रेमियों की जमघट लगती है.लेकिन एक स्टॉल सबसे अलग है.क्योंकि इस स्टॉल को लोग खराब से खराब चाय वाला के नाम पर जानते हैं. इस स्टॉल का नाम भले ही खराब चाय वाला हो लेकिन एक बार जो यहां आता है वो यहां मिलने वाली चाय के स्वाद को नहीं भूल पाता.
कहां है खराब से खराब चाय की दुकान : रायपुर के आश्रम चौक के पास लगती है चाय प्रेमियों की दुकान.इस दुकान का नाम है "खराब से खराब चाय वाला". लेकिन आप इस दुकान के पास आकर इसके नाम से चकमा मत खा जाएएगा.क्योंकि इस चाय के स्टॉल का नाम ही खराब चाय वाला है.लेकिन यहां मिलनी वाली चाय कहीं उम्दा है. इस स्टॉल में दो तरह की चाय मिलती है.एक सामान्य और दूसरी स्पेशल.सामान्य चाय की कीमत 7 रुपए है.जबकि स्पेशल चाय के लिए आपको दोगुनी कीमत यानी 14 रुपए चुकाने होंगे.
कब खुली खराब चाय वाला की दुकान : 2004 से यह चाय का स्टॉल सुरेंद्र तांडी चला रहे हैं.जिसमें उनके दोनों बेटे हाथ बटाते हैं.सुरेंद्र तांडी पेशे से ड्राइवर हैं.
"पापा ड्राइविंग का काम करते हैं और अलग-अलग शहरों में ट्रेवल करते हैं. वहीं से इन्हें यह नाम का आइडिया मिला. 2004 से हम ये दुकान चला रहे हैं. उस हिसाब से 19 - 20 सालों से हमारी दुकान चल रही है.पहले परिवार में पापा और भाई इस दुकान को चलाते थे. मैंने 12th तक स्टडी की और मैंने फिर दुकान ज्वाइन कर ली. लोग यहां आकर बोर्ड के सामने सेल्फी लेते हैं. चाय के बारे में पूछते हैं इस नाम के बारे में पूछते हैं यहां वीडियोज़ बनाते हैं." संदीप तांडी, चाय वाला
ग्राहक भी दुकान पर आकर होते हैं काफी खुश : दुकान पर मौजूद विशाल नाम के ग्राहक ने बताया कि" दुकान का नाम देखकर ही हम आना शुरू किए. यहां का स्वाद भी बहुत अच्छा है पहले हम कभी-कभी आते थे अब डेली आते हैं पहले 5 रुपए में चाय पीते थे अब 7 रुपए में पीते हैं."
राज नाम के ग्राहक ने बताया कि" पहले मैं यहां पर ट्यूशन आता था मैं तब से आ रहा हूं चाय जब से मुझे अच्छी लगती है मैं तब से ही यही पीता हूं. इनका स्पेशल चाय ट्राई करना कभी यहां से हमारा घर 6 किलोमीटर दूर है लेकिन हम यहां रेगुलर चाय पीने आते हैं."
कान्हा नाम के ग्राहक ने बताया कि "6 साल हो गए हमें यहां आते हुए हम लोग डेली शाम को आते हैं और स्पेशल चाय बनवाते हैं. आपसे भी कभी यहां का स्पेशल चाय ट्राई करें."
अलग नाम होने से रायपुर में फेमस हुई दुकान : आपको बता दें कि सुरेंद्र तांडी ने अपनी चाय दुकान के नाम से और फिर अपने स्वाद की वजह से लोगों के दिलों में जगह बनाई है.इस चाय दुकान के चर्चे अब गलियों से निकलकर पूरे शहर में फैल चुकी है. जो भी एक बार इस खराब से खराब चाय का स्वाद लेता है वो यहां दोबारा आना नहीं भूलता.