ETV Bharat / state

खुले में राख डंप करने पर पर्यावरण विभाग ने बालको को भेजा नोटिस

कोरबा स्थित बालको पावर प्लांट को पर्यावरण संरक्षण मंडल ने नोटिस भेजा है, फ्लाई ऐश को खुले में डंप करने के मामले में नोटिस भेजा गया है.

Environment Department in Korba sent notice to Balco for dumping FLY ash in the open
कोरबा में पर्यावरण विभाग ने बालको को खुले में राख डंप करने पर नोटिस भेजा
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 12:57 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 1:08 PM IST

कोरबा: पावर प्लांट से उत्सर्जित राख(Fly ash) को बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थानों पर फेंके जाने के मामले में पर्यावरण संरक्षण मंडल, कोरबा ने बालको को नोटिस जारी किया है. बालको के अधीन कार्यरत एक निजी ठेका कंपनी ये काम कर रही है. लापरवाही पूर्वक राख फेंकने और पर्यावरण को प्रदूषित करने के लिए पर्यावरण विभाग ने बालको को नोटिस जारी कर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

खुले में राख डंप करने पर बालको को नोटिस

फ्लाई ऐश डंप करने को लेकर बालको को नोटिस

Environment Department in Korba sent notice to Balco for dumping FLY ash in the open
फ्लाई ऐश से लोगों को परेशानी

बिना अनुमति के राख डंप करने को लेकर पर्यावरण विभाग ने बालको को नोटिस जारी कर इसे वापस उठाने या राख को मिट्टी से पाटने के निर्देश जारी किए हैं. जिस पर काम शुरू कर दिया गया है. पर्यावरण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी आरआर सिंह ने बताया कि कुछ स्थानों पर काम शुरू भी किया गया है.वर्तमान में शहर में रिस्दी चौक, गेरवा घाट, राताखार सहित शहर के लगभग 14 स्थानों पर बिना अनुमति के राख डंप किया गया है.

कोरबा से कई राज्यों को मिलती है बिजली

कोरबा में पैदा किये गए बिजली से कई राज्य रोशन होते हैं, जिले में बालको, एनटीपीसी, एसटीपीपी, डीएसपीएम व लैंको जैसे छोटे-बड़े प्लांट मिलाकर कुल 13 विद्युत संयंत्र संचालित हैं.

फ्लाई ऐश

फ्लाई ऐश ऐसी जहरीली राख है जो कोयले को जलाने पर निकलती है. हवा के संपर्क में आने पर उड़ जाती है. यह पर्यावरण के लिए खतरा बन गई है.

कोरबा: पावर प्लांट से उत्सर्जित राख(Fly ash) को बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थानों पर फेंके जाने के मामले में पर्यावरण संरक्षण मंडल, कोरबा ने बालको को नोटिस जारी किया है. बालको के अधीन कार्यरत एक निजी ठेका कंपनी ये काम कर रही है. लापरवाही पूर्वक राख फेंकने और पर्यावरण को प्रदूषित करने के लिए पर्यावरण विभाग ने बालको को नोटिस जारी कर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

खुले में राख डंप करने पर बालको को नोटिस

फ्लाई ऐश डंप करने को लेकर बालको को नोटिस

Environment Department in Korba sent notice to Balco for dumping FLY ash in the open
फ्लाई ऐश से लोगों को परेशानी

बिना अनुमति के राख डंप करने को लेकर पर्यावरण विभाग ने बालको को नोटिस जारी कर इसे वापस उठाने या राख को मिट्टी से पाटने के निर्देश जारी किए हैं. जिस पर काम शुरू कर दिया गया है. पर्यावरण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी आरआर सिंह ने बताया कि कुछ स्थानों पर काम शुरू भी किया गया है.वर्तमान में शहर में रिस्दी चौक, गेरवा घाट, राताखार सहित शहर के लगभग 14 स्थानों पर बिना अनुमति के राख डंप किया गया है.

कोरबा से कई राज्यों को मिलती है बिजली

कोरबा में पैदा किये गए बिजली से कई राज्य रोशन होते हैं, जिले में बालको, एनटीपीसी, एसटीपीपी, डीएसपीएम व लैंको जैसे छोटे-बड़े प्लांट मिलाकर कुल 13 विद्युत संयंत्र संचालित हैं.

फ्लाई ऐश

फ्लाई ऐश ऐसी जहरीली राख है जो कोयले को जलाने पर निकलती है. हवा के संपर्क में आने पर उड़ जाती है. यह पर्यावरण के लिए खतरा बन गई है.

Last Updated : Jan 24, 2021, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.