कोरबा: लैंको अमरकंटक पावर प्लांट लिमिटेड पताढ़ी के भू-विस्थापित कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. लैंको कर्मचारियों का कहना है कि 27 सूत्रीय मांगों में से 3-4 मांगें बहुत ही जरूरी हैं. प्रमोशन पॉलिसी, एग्रीमेंट अनुकंपा नियुक्ति, वेतन में वृद्धि. कर्मचारियों का दो टूक कहना है कि जबतक लैंको प्रबंधन हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगा, तब तक हम हड़ताल पर बैठे रहेंगे.
पढ़ें: लैंको अमरकंटक पावर प्लांट लिमिटेड से निकाले गए सुरक्षा गार्ड
प्लांट का काम प्रभावित
300 कर्मचारियों के हड़ताल पर बैठने से लैंको प्लांट में काम प्रभावित हो रहा है. भू-विस्थापित लैंको कर्मचारियों का कहना है कि लैंको प्लांट में किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है. मेडिकल की सुविधा नहीं होने के कारण यहां के कर्मचारी कभी भी दुर्घटनाग्रस्त होते हैं तो उन्हें कोरबा के किसी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल भेज दिया जाता है.
पढ़ें: लैंको पावर प्लांट पर जमीन अधिग्रहण कर नौकरी नहीं देने का आरोप, कलेक्टर से शिकायत
अब तक लागू नहीं किया गया प्रमोशन पॉलिसी
प्रमोशन पॉलिसी को भी अब तक लागू नहीं किया गया है. लैंको प्रबंधन गोलमोल बात करता है. कर्मचारियों को 4 महीने से घुमाया जा रहा है. इसी बात से नाराज होकर लैंको के भू-विस्थापित कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं.
प्रबंधन पर गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ राज्य बिजली उत्पादन एटक संघ के उपाध्यक्ष आरएल खन्ना ने बताया कि लैंको प्रबंधक अपने 300 कर्मचारियों के साथ ठीक बर्ताव नहीं कर रहा है. लैंको के भू-विस्थापित कर्मचारी के पास किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है. इन कर्मचारियों के साथ कोई घटना घट जाए तो घरवाले सड़क पर आ जाएंगे. कर्मचारियों की मांगों को लेकर जब हमने लैंको प्रबंधक से चर्चा करना चाहा तो गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्डों ने अंदर जाने से रोक दिया.