कोरबा: वेतन वृद्धि सहित तीन मांगों को लेकर जीवनदीप समिति के स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों ने जिला चिकित्सालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली. इसके माध्यम से अधिकारियों को जागरूक करने का प्रयास किया. कलेक्टर कार्यालय के गेट पर हड़ताली कर्मचारियों ने अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. प्रशासनिक अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Paddy procurement 2021: छत्तीसगढ़ में अबतक 37.36 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी
कलेक्टर दर पर वेतन देने की मांग
जीवनदीप समिति के द्वारा पिछले वर्षों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पद के लिए कर्मचारियों की भर्ती की गई थी. तब से अब तक इन कर्मचारियों को सीमित वेतन दिया जा रहा है. कलेक्टर दर पर वेतन देने की मांग और अस्पताल की भर्तियों में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर हैं.
यह भी पढ़ें: साल 2021 में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में हुए कई अहम फैसले, जानिये बिलासपुर में कैसे शुरू हुई विमान सेवा
हड़ताल पर स्वास्थ्य कर्मचारी, मरीज परेशान
स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को देखते हुए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण जिला अस्पताल में व्यवस्था पर काफी असर पड़ा है और मरीजों की परेशानी बढ़ी है. हड़ताल का सिलसिला कब तक चलता है, इस पर अधिकारियों की नजर टिकी हुई है.