ETV Bharat / state

कोरबा : दो बोरी सिक्के लेकर बिल जमा करने पहुंचा कर्मचारी, यह देख बिजली विभाग के उड़ गए होश - बिजली बिल कोेरबा खबर

जिले के एक व्यापारी ने दुकान के कर्मचारी के हाथों बिजली बिल चुकाने भेजवाए दो बोरी सिक्के, बिजली विभाग ने लेने से किया इंकार.

दो बोरी सिक्के लेकर बिजली बिल जमा करने पहुंचा कर्मचारी
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 2:41 PM IST

कोरबा: बिजली विभाग ने जिले के एक व्यापारी को उसके दुकान और घर को मिलाकर 1 लाख 7 हजार का बिजली बिल भेजा, जिसके बाद इस बिल को चुकाने के लिए व्यापारी ने दो बोरी सिक्के दुकान के कर्मचारी के हाथों विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय भेजवाया, जहां बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने सिक्कों को लेने से इंकार कर दिया.

दो बोरी सिक्के लेकर बिल भरने पहुंचा व्यापारी

दुकान और घर के नाम पर भेजा बिल
मामला छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के तुलसी नगर जोन कार्यालय का है, जिसमें विभाग ने हिन्दुस्तान क्लाथ स्टोर मुख्य मार्ग पॉवर हाउस रोड के नाम पर 67 हजार का और जिस व्यापारी की दुकान है उसके घर के नाम 30 हजार का बिजली बिल भेजा.

इस बिल को चुकता करने के लिए व्यापारी ने अपने संस्थान से एक कर्मचारी को विभाग के दफ्तर भेजा. कर्मचारी दो बोरियों में 42 हजार रुपए का सिक्का लेकर बिल जमा करने पहुंचा था. बोरियों में 1, 2 और 5 रुपए के सिक्के थे. बिजली बिल जमा करने के लिए सिक्कों को एटीपी मशीन में काम करने वाले कर्मचारी को दिया, जिसके बाद इतने सिक्कों को देखकर कर्मचारी हैरान रह गया और लेकिन भीड़ का हवाला देकर दुकान के कर्मचारी को किनारे कर दिया.

काफी देर इंतजार के बाद भी सिक्के एटीपी मशीन में जमा नहीं हुए, तो कर्मचारी सिक्कों को लेकर वितरण कंपनी के इंजीनियर के पास पहुंचा और अपनी परेशानी बताई. इंजीनियर ने भी थोड़ी देर इंतजार करने को कहा, लेकिन कई घंटे इंतजार करने के बाद भी पैसे जमा नहीं हुए, तो दुकान का कर्मचारी सिक्कों को लेकर वापस चला गया.

पढ़ें- बीजापुर : बासागुड़ा में नक्सलियों का जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

व्यापारी के दोस्त ने बताई आपबीती
व्यापारी के दोस्त ने बताया कि, 'उसकी बिस्किट और चॉकलेट की दुकान है जिसमें रोजाना बड़ी संख्या में सिक्के ही आते हैं, जिस वजह से व्यापारी ने उन्हीं सिक्कों से बिल भरने का सोचा, लेकिन बिजली विभाग इन सिक्कों को लेने से मना कर रहा है. बैंक में जाने से बैंक के कर्मचारी सिक्कों के बदले नोट देने को तैयार नहीं है और कहते हैं कि इसे बाजार में चलाओ इसलिए अब दुकानदार करे तो क्या करे.'

कोरबा: बिजली विभाग ने जिले के एक व्यापारी को उसके दुकान और घर को मिलाकर 1 लाख 7 हजार का बिजली बिल भेजा, जिसके बाद इस बिल को चुकाने के लिए व्यापारी ने दो बोरी सिक्के दुकान के कर्मचारी के हाथों विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय भेजवाया, जहां बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने सिक्कों को लेने से इंकार कर दिया.

दो बोरी सिक्के लेकर बिल भरने पहुंचा व्यापारी

दुकान और घर के नाम पर भेजा बिल
मामला छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के तुलसी नगर जोन कार्यालय का है, जिसमें विभाग ने हिन्दुस्तान क्लाथ स्टोर मुख्य मार्ग पॉवर हाउस रोड के नाम पर 67 हजार का और जिस व्यापारी की दुकान है उसके घर के नाम 30 हजार का बिजली बिल भेजा.

इस बिल को चुकता करने के लिए व्यापारी ने अपने संस्थान से एक कर्मचारी को विभाग के दफ्तर भेजा. कर्मचारी दो बोरियों में 42 हजार रुपए का सिक्का लेकर बिल जमा करने पहुंचा था. बोरियों में 1, 2 और 5 रुपए के सिक्के थे. बिजली बिल जमा करने के लिए सिक्कों को एटीपी मशीन में काम करने वाले कर्मचारी को दिया, जिसके बाद इतने सिक्कों को देखकर कर्मचारी हैरान रह गया और लेकिन भीड़ का हवाला देकर दुकान के कर्मचारी को किनारे कर दिया.

काफी देर इंतजार के बाद भी सिक्के एटीपी मशीन में जमा नहीं हुए, तो कर्मचारी सिक्कों को लेकर वितरण कंपनी के इंजीनियर के पास पहुंचा और अपनी परेशानी बताई. इंजीनियर ने भी थोड़ी देर इंतजार करने को कहा, लेकिन कई घंटे इंतजार करने के बाद भी पैसे जमा नहीं हुए, तो दुकान का कर्मचारी सिक्कों को लेकर वापस चला गया.

पढ़ें- बीजापुर : बासागुड़ा में नक्सलियों का जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

व्यापारी के दोस्त ने बताई आपबीती
व्यापारी के दोस्त ने बताया कि, 'उसकी बिस्किट और चॉकलेट की दुकान है जिसमें रोजाना बड़ी संख्या में सिक्के ही आते हैं, जिस वजह से व्यापारी ने उन्हीं सिक्कों से बिल भरने का सोचा, लेकिन बिजली विभाग इन सिक्कों को लेने से मना कर रहा है. बैंक में जाने से बैंक के कर्मचारी सिक्कों के बदले नोट देने को तैयार नहीं है और कहते हैं कि इसे बाजार में चलाओ इसलिए अब दुकानदार करे तो क्या करे.'

Intro:कोरबा में बिजली बिल से परेशान एक उपभोक्ता उस समय विभाग के लिए परेशानी का कारण बन गया, जब वह दो बोरियों में सिक्का लेकर बिल जमा करने वितरण कंपनी के कार्यालय पहुंचा। इसे देख विभाग के कर्मचारी भी सकते में आ गए। काफी देर इंतजार के बाद भी सिक्के जमा नहीं हुए तो उपभोक्ता लौट गया। Body:छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के तुलसी नगर जोन कार्यालय में यह वाकया सामने आया है। विभाग ने हिन्दुस्तान क्लाथ स्टोर मुख्य मार्ग पावर हाउस रोड के नाम पर 67 हजार 730 रुपए का बिल जारी किया है। इस बिल को चुकता करने के लिए संचालक द्वारा अपने संस्थान में नियोजित एक कर्मचारी को विभाग के दफ्तर भेजा गया था। कर्मचारी दो बोरियों में 42 हजार रुपए का सिक्का लेकर बिल जमा करने पहुंचा था। इसमें एक, दो व पांच रुपए के सिक्के थे। 500-500 रुपए के भी कुछ नोट बिजली बिल जमा करने के लिए व्यापारी की ओर से भेजे गए थे। बिजली बिल जमा करने के लिए सिक्के एटीपी मशीन में कार्यरत कर्मचारी को दिया। सिक्का देखकर कर्मचारी हैरान हो गया। कर्मचारी ने बताया कि लगभग 42 हजार रुपए के सिक्के हैं। यह सुनकर मशीन के कर्मचारी ने पैसे लेने से सीधे तौर पर मना तो नहीं किया, लेकिन भीड़ का हवाला देकर दुकान के कर्मचारी को किनारे कर दिया। काफी देर इंतजार के बाद भी सिक्के एटीपी मशीन में जमा नहीं हुए, तो कर्मचारी सिक्कों को लेकर वितरण कंपनी के इंजीनियर के पास पहुंचा। उनसे समस्या बताई । इंजीनियर ने भी थोड़ी देर इंतजार करने को कहा। कई घंटे इंतजार के बाद भी पैसे जमा नहीं हुए, तो दुकान के कर्मचारी सिक्कों को लेकर वापस चला गया। हालांकि दुकानदार सिक्कों को लेकर बिल जमा करने क्यों भेजा था, इस पर बात करने को तैयार नहीं है। लेकिन दुकानदार के मित्र की माने तो दुकान में केवल सिक्के आने की वजह से उसको भेजा गया था बाद में दूसरे से 25 हजार उधार लेकर बिल की अदायगी को गई है जबकि मामले में बातचीत के बाद 5 व 10 के करीब 10 हजार सिक्के लिए गए जबकि 1 व 2 के सिक्के नहीं लिए गए है। Conclusion:इधर मामले में बिजली विभाग के अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर रहे है।

कन्हैया सोनी, व्यापारी के मित्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.