ETV Bharat / state

कोरबा के हसदेव नदी से निकली नहर का तटबंध टूटा, 50 घरों में घुसा पानी - Hasdeo river canal dam broke in Korba

कोरबा में हसदेव नदी से निकली नहर का तटबंध टूट जाने से 50 घरों में पानी घुस गया है. अचानक हुए इस हादसे में लोगों के घरों का सब सामान बर्बाद हो चुका है. फिलहाल बचाव कार्य जारी (embankment of canal that came out of Hasdeo river in Korba broke ) है.

canal embankment broken
नहर का तटबंध टूटा
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 5:58 PM IST

कोरबा: कोरबा शहर से लगे सीतामणी क्षेत्र में बुधवार सुबह हसदेव नदी से निकली बाईं नहर का तटबंध टूट गया. तटबंध के टूटते ही पानी सीधे इमलीडुग्गू सहित 3-4 बस्तियों में घुस गया. लगभग 50 घरों में 3 से 4 फीट तक पानी प्रवेश कर गया. इससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. लेकिन इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. लोगों के घरों का सामान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. तीन से चार मोहल्ले बुरी तरह से इस आपदा से प्रभावित हुए (embankment of canal that came out of Hasdeo river in Korba broke ) हैं. निचली बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात हैं. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. बचाव कार्य जारी है.

50 घरों में घुसा पानी

लोगों में घरों में भरा पानी: दरअसल, हसदेव नदी के बायें तट नहर सीतामणी क्षेत्र से गुजरती है. यह जांजगीर जिले तक गई हुई है. इससे किसानों के खेतों की सिंचाई होती है. नहर से जब पानी छोड़ा जाता है तब यह सिंचाई के काम आती है. बरसात कम होने के कारण भी नहरों से पानी लगातार छोड़ा जा रहा था. इसी दौरान नहर में पानी जब लबालब भरा हुआ था, तब बुधवार की सुबह नहर के कमजोर तटबंध टूट गये. जिसके कारण जिस पुल पर नहर निर्मित है, ठीक इसी स्थान पर नहर का बेस पूरी तरह से धराशायी हो गया. तटबंध के इलाके भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिसके कारण पानी ऊपर से न जाकर नीचे एक नाले में डायवर्ट हो गया है. यहीं से पानी बस्तियों में प्रवेश कर गया. जिससे पूरे मोहल्ले में सुबह 6:30 बजे से ही अफरा-तफरी का माहौल है. पानी लगभग 3 घंटे के लिए लोगों के घरों में भरा रहा.इसके बाद पानी का प्रवाह धीरे-धीरे कम हुआ.

कोरबा के हसदेव नदी से निकली नहर का तटबंध टूटा

मंगलवार को छोड़ा गया था 2737 क्यूसेक पानी : बारिश कम होने के कारण इन्हीं नहरों के जरिए सिंचाई का पानी किसानों को दिया जाता है. 1 दिन पहले इस नदी से 2737 क्यूसेक पानी नहर में छोड़ा गया था, जिसके कारण नहर पूरी तरह से लबालब थी. पानी तीव्र गति से प्रवाहित हो रहा था. इसी दौरान सुबह नहर का तटबंध टूट गया, जिससे इमलीडुग्गू सहित खंडाला मोहल्ला, भैयालाल गली सहित 3 से 4 मोहल्लों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं.

नहर के पानी को तत्काल नहीं किया जा सकता बंद: कोरबा एक औद्यौगिक जिला है, इन्हीं नहरों के माध्यम से पानी पावर प्लांट को भी दिया जाता है. बाईपास कैनाल के माध्यम से पानी सिंचाई के लिए जाता है जबकि पावर कैनाल से बिजली उत्पादन के लिए पवार प्लांटों को पानी दिया जाता है. आगे जाकर या दोनों नहर एक में ही मिल जाते हैं. लेकिन पावर कैनाल का कंट्रोल पावर प्लांटों के पास होता है. इसलिए इसमें पानी का प्रवाह तत्काल नहीं रोका जा सकता. गेट बंद करने में कुछ समय लग जाता है. जब तक गेट बंद किया जाता, तब तक पानी पूरी तरह से लोगों को घर तक पहुंच चुका था. तकनीकी कारणों से नहर के गेट को तत्काल बंद करने में देरी होने के कारण भी लोगों के घरों में ज्यादा देर तक पानी भरा रहा.

बचाव कार्य जारी: बाढ़ की सूचना पाकर मौके पर कोरबा एसडीएम हरिशंकर पैकरा पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि "राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. नगर निगम, पुलिस और राजस्व की टीमें लगी हुई हैं. लोगों के नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है. लोगों के घर में पानी भर जाने के कारण लोगों के पास खाने-पीने का सामान नहीं बचा है. लगभग 50 घर प्रभावित हुए हैं. लोगों के खाने-पीने के लिए प्राथमिक स्कूल में व्यवस्था दी गई है. सिंचाई विभाग के नहर का बेस टूट जाने की वजह से स्थिति निर्मित हुई है.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2022: कोरबा में तिरंगा राखी की बढ़ी डिमांड

मरम्मत नहीं होने का नतीजा भुगत रहे लोग: स्थानीय पार्षद सुफल दास महंत राहत और बचाव कार्य में लगे हुए थे. वह लोगों के घरों से सामान निकाल कर बाहर आ रहे थे. उनका कहना है कि जहां से पुल के ऊपर से नहर होकर गुजरती है, ठीक वहीं पर ब्लास्ट हुआ और नहर का पानी पुल के नीचे से नाले में बह रहा है. वहीं से पानी लोगों के घर में घुसना शुरू हो गया. सिंचाई विभाग के लोग मरम्मत पर ठीक तरह से ध्यान नहीं देते. समय पर मरम्मत नहीं होती, जिसके कारण ही आज यह हादसा हुआ है. लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

एक लाख का हुआ नुकसान: इमलीडुग्गु निवासी वीरेंद्र पांडे का कहना है कि नहर का पानी सीधे हमारे घर में घुस गया. इससे पहले कि हम संभल पाते पानी 3 से 4 फीट तक घर में भर गया था. मेरा एक छोटा सा टेंट हाउस है. हाल ही में नया सामान खरीदा था, जिसका मुझे नुकसान उठाना पड़ रहा है. मुझे लगभग 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इसी तरह उर्मिला अग्रवाल ने बताया कि सुबह लगभग 6:30 बजे घर में पानी भर गया. हम संभल नहीं पाए थे. पूरा घर अस्त-व्यस्त हो चुका है. राशन का सामान भी पानी के साथ बह गया है. अब हमारे पास खाने-पीने के लिए भी कुछ नहीं बचा है.

कोरबा: कोरबा शहर से लगे सीतामणी क्षेत्र में बुधवार सुबह हसदेव नदी से निकली बाईं नहर का तटबंध टूट गया. तटबंध के टूटते ही पानी सीधे इमलीडुग्गू सहित 3-4 बस्तियों में घुस गया. लगभग 50 घरों में 3 से 4 फीट तक पानी प्रवेश कर गया. इससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. लेकिन इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. लोगों के घरों का सामान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. तीन से चार मोहल्ले बुरी तरह से इस आपदा से प्रभावित हुए (embankment of canal that came out of Hasdeo river in Korba broke ) हैं. निचली बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात हैं. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. बचाव कार्य जारी है.

50 घरों में घुसा पानी

लोगों में घरों में भरा पानी: दरअसल, हसदेव नदी के बायें तट नहर सीतामणी क्षेत्र से गुजरती है. यह जांजगीर जिले तक गई हुई है. इससे किसानों के खेतों की सिंचाई होती है. नहर से जब पानी छोड़ा जाता है तब यह सिंचाई के काम आती है. बरसात कम होने के कारण भी नहरों से पानी लगातार छोड़ा जा रहा था. इसी दौरान नहर में पानी जब लबालब भरा हुआ था, तब बुधवार की सुबह नहर के कमजोर तटबंध टूट गये. जिसके कारण जिस पुल पर नहर निर्मित है, ठीक इसी स्थान पर नहर का बेस पूरी तरह से धराशायी हो गया. तटबंध के इलाके भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिसके कारण पानी ऊपर से न जाकर नीचे एक नाले में डायवर्ट हो गया है. यहीं से पानी बस्तियों में प्रवेश कर गया. जिससे पूरे मोहल्ले में सुबह 6:30 बजे से ही अफरा-तफरी का माहौल है. पानी लगभग 3 घंटे के लिए लोगों के घरों में भरा रहा.इसके बाद पानी का प्रवाह धीरे-धीरे कम हुआ.

कोरबा के हसदेव नदी से निकली नहर का तटबंध टूटा

मंगलवार को छोड़ा गया था 2737 क्यूसेक पानी : बारिश कम होने के कारण इन्हीं नहरों के जरिए सिंचाई का पानी किसानों को दिया जाता है. 1 दिन पहले इस नदी से 2737 क्यूसेक पानी नहर में छोड़ा गया था, जिसके कारण नहर पूरी तरह से लबालब थी. पानी तीव्र गति से प्रवाहित हो रहा था. इसी दौरान सुबह नहर का तटबंध टूट गया, जिससे इमलीडुग्गू सहित खंडाला मोहल्ला, भैयालाल गली सहित 3 से 4 मोहल्लों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं.

नहर के पानी को तत्काल नहीं किया जा सकता बंद: कोरबा एक औद्यौगिक जिला है, इन्हीं नहरों के माध्यम से पानी पावर प्लांट को भी दिया जाता है. बाईपास कैनाल के माध्यम से पानी सिंचाई के लिए जाता है जबकि पावर कैनाल से बिजली उत्पादन के लिए पवार प्लांटों को पानी दिया जाता है. आगे जाकर या दोनों नहर एक में ही मिल जाते हैं. लेकिन पावर कैनाल का कंट्रोल पावर प्लांटों के पास होता है. इसलिए इसमें पानी का प्रवाह तत्काल नहीं रोका जा सकता. गेट बंद करने में कुछ समय लग जाता है. जब तक गेट बंद किया जाता, तब तक पानी पूरी तरह से लोगों को घर तक पहुंच चुका था. तकनीकी कारणों से नहर के गेट को तत्काल बंद करने में देरी होने के कारण भी लोगों के घरों में ज्यादा देर तक पानी भरा रहा.

बचाव कार्य जारी: बाढ़ की सूचना पाकर मौके पर कोरबा एसडीएम हरिशंकर पैकरा पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि "राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. नगर निगम, पुलिस और राजस्व की टीमें लगी हुई हैं. लोगों के नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है. लोगों के घर में पानी भर जाने के कारण लोगों के पास खाने-पीने का सामान नहीं बचा है. लगभग 50 घर प्रभावित हुए हैं. लोगों के खाने-पीने के लिए प्राथमिक स्कूल में व्यवस्था दी गई है. सिंचाई विभाग के नहर का बेस टूट जाने की वजह से स्थिति निर्मित हुई है.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2022: कोरबा में तिरंगा राखी की बढ़ी डिमांड

मरम्मत नहीं होने का नतीजा भुगत रहे लोग: स्थानीय पार्षद सुफल दास महंत राहत और बचाव कार्य में लगे हुए थे. वह लोगों के घरों से सामान निकाल कर बाहर आ रहे थे. उनका कहना है कि जहां से पुल के ऊपर से नहर होकर गुजरती है, ठीक वहीं पर ब्लास्ट हुआ और नहर का पानी पुल के नीचे से नाले में बह रहा है. वहीं से पानी लोगों के घर में घुसना शुरू हो गया. सिंचाई विभाग के लोग मरम्मत पर ठीक तरह से ध्यान नहीं देते. समय पर मरम्मत नहीं होती, जिसके कारण ही आज यह हादसा हुआ है. लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

एक लाख का हुआ नुकसान: इमलीडुग्गु निवासी वीरेंद्र पांडे का कहना है कि नहर का पानी सीधे हमारे घर में घुस गया. इससे पहले कि हम संभल पाते पानी 3 से 4 फीट तक घर में भर गया था. मेरा एक छोटा सा टेंट हाउस है. हाल ही में नया सामान खरीदा था, जिसका मुझे नुकसान उठाना पड़ रहा है. मुझे लगभग 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इसी तरह उर्मिला अग्रवाल ने बताया कि सुबह लगभग 6:30 बजे घर में पानी भर गया. हम संभल नहीं पाए थे. पूरा घर अस्त-व्यस्त हो चुका है. राशन का सामान भी पानी के साथ बह गया है. अब हमारे पास खाने-पीने के लिए भी कुछ नहीं बचा है.

Last Updated : Aug 10, 2022, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.