ETV Bharat / state

VIDEO: झुंड से बिछड़कर दलदल में फंसा हाथी, रेस्क्यू आपरेशन जारी - separated from herd in korba

केंदई वन परिक्षेत्र के कुल्हरिया गांव के एक दलदलनुमा खेत में गुरुवार शाम से ही परिवार से बिछड़कर एक हाथी फंसा हुआ है. जल संसाधन और केंदई वन परिक्षेत्र के अधिकारी किचड़ हटाकर हाथी को निकालने का प्रयास कर रहे हैं.

दलदल में फंसा हाथी
दलदल में फंसा हाथी
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 1:40 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 1:53 PM IST

कोरबा: केंदई वन परिक्षेत्र के कुल्हरिया गांव के एक दलदलनुमा खेत में गुरुवार शाम से ही परिवार से बिछड़कर एक हाथी फंसा हुआ है. दलदल में फंसे हाथी को निकालने के लिए वन विभाग पिछले कई घंटों से जद्दोजहद कर रहा है.

दलदल में फंसा हाथी

जल संसाधन और केंदई वन परिक्षेत्र के अधिकारी हाथी को बाहर निकालने के लिए हाथी पर कीचड़ के छींटे मार रहे हैं, लेकिन दलदल नुमा खेत में हाथी ऐसे फंस गया है कि जेसीबी मशीन भी हाथी को खींचने में नाकामयाब साबित हो रही है.

दलदल में फंसा हाथी
दलदल में फंसा हाथी

कई घंटों से दलदल में फंसा है हाथी
बताया जा रहा है कि दलदल खेत में जेसीबी भी नहीं पहुंच पा रही, इसलिए ग्रामीण और अधिकारी हाथी को बाहर निकालने के लिए हाथ से कीचड़ हटाने के काम में जुटे हुए हैं. क्षेत्र के ग्रामीण भी इसमें लगातार मदद कर रहे हैं. पिछले कई घंटों से दलदल में फंसने से हाथी की हालत खराब होती जा रही है.

दलदल में फंसा हाथी
दलदल में फंसा हाथी

वन कर्मी हाथ से हटा रहे कीचड़
बता दें कि जेसीबी से हाथी को बाहर निकलने की कोशिश की गई, लेकिन निकालने में लगे दो जेसीबी मशीन भी दलदल में फंस गई है. साथ ही कल शाम ढलते ही फंसे हुए हाथी के आस-पास पूरा समूह मंडराने लगा. इस वजह से रेस्क्यू बंद करना पड़ा. फिलहाल आज इलाके के लोग और वन कर्मी दलदल में उतरकर हाथ से हाथी के आस-पास का कीचड़ हटाकर बाहर निकालने की कवायद जारी है.

कोरबा: केंदई वन परिक्षेत्र के कुल्हरिया गांव के एक दलदलनुमा खेत में गुरुवार शाम से ही परिवार से बिछड़कर एक हाथी फंसा हुआ है. दलदल में फंसे हाथी को निकालने के लिए वन विभाग पिछले कई घंटों से जद्दोजहद कर रहा है.

दलदल में फंसा हाथी

जल संसाधन और केंदई वन परिक्षेत्र के अधिकारी हाथी को बाहर निकालने के लिए हाथी पर कीचड़ के छींटे मार रहे हैं, लेकिन दलदल नुमा खेत में हाथी ऐसे फंस गया है कि जेसीबी मशीन भी हाथी को खींचने में नाकामयाब साबित हो रही है.

दलदल में फंसा हाथी
दलदल में फंसा हाथी

कई घंटों से दलदल में फंसा है हाथी
बताया जा रहा है कि दलदल खेत में जेसीबी भी नहीं पहुंच पा रही, इसलिए ग्रामीण और अधिकारी हाथी को बाहर निकालने के लिए हाथ से कीचड़ हटाने के काम में जुटे हुए हैं. क्षेत्र के ग्रामीण भी इसमें लगातार मदद कर रहे हैं. पिछले कई घंटों से दलदल में फंसने से हाथी की हालत खराब होती जा रही है.

दलदल में फंसा हाथी
दलदल में फंसा हाथी

वन कर्मी हाथ से हटा रहे कीचड़
बता दें कि जेसीबी से हाथी को बाहर निकलने की कोशिश की गई, लेकिन निकालने में लगे दो जेसीबी मशीन भी दलदल में फंस गई है. साथ ही कल शाम ढलते ही फंसे हुए हाथी के आस-पास पूरा समूह मंडराने लगा. इस वजह से रेस्क्यू बंद करना पड़ा. फिलहाल आज इलाके के लोग और वन कर्मी दलदल में उतरकर हाथ से हाथी के आस-पास का कीचड़ हटाकर बाहर निकालने की कवायद जारी है.

Intro:कोरबा। दलदल में फंसे हाथी की जान बचाने वन विभाग पिछले कई घंटों से प्रयासरत है। संसाधन विहीन वन विभाग के कर्मी फिलहाल कीचड़ के छींटे हाथी पर मारकर उसे बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं।
जेसीबी वहां तक नही पहुँच पा रही इसलिए हाथ से ही कीचड़ हटाने के काम मे वन कर्मी जुट गये हैं।Body:क्षेत्र के ग्रमीण भी इसमें मदद कर रहे है। लगातार हाथी की भी हालत खराब हो रही है।
केन्दई वनपरीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुल्हरीया के आश्रित मोहल्ला बनखेता पारा के एक दलदल नुमा खेत मे बुधवार से ही परिवार से बिछड़कर एक हाथी फंसा है।
इसकी जानकारी मिलने के बाद से वन अमला हाथी को बाहर निकलने की कवायद में जुट हुआ है।जेसीबी से हाथी को बाहर निकलने की कोशिश की गई पर दो जेसीबी दलदल में फंस गई। Conclusion:शाम ढलते ही फंसे हुए हाथी के आसपास पूरा समूह मंडराने लगा। इस वजह से रेस्क्यू बंद करना पड़ा । शुक्रवार को दलदल में उतर के हाथ से हाथी के आसपास का कीचड़ हटा कर हाथी को बाहर निकालने की कवायद शुरू कर दी गई हैं।
Last Updated : Dec 27, 2019, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.