कोरबा: कटघोरा में हाथियों का आतंक बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. कटघोरा वन मंडल में 53 हाथियों के दल की मौजूदगी मिलते ही वन विभाग मुस्तैद नजर आ रहा है.
वन विभाग के कर्मचारी रात में गश्त पर निकल रहे हैं और गांववालों को जागरूक कर रहे हैं. किसान भी अपनी फसलों की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं. साथ ही वन विभाग ने भी बचाव की तैयारी कर रखी है.
कटघोरा वन मंडल के डीएफओ डी डी संत ने कहा कि हाथियों के दल की मौजूदगी की खबर मिली है और वन विभाग इनसे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.