ETV Bharat / state

जूनियर इंजीनियर्स पर गिरी बिजली विभाग की 'गाज' - विद्युत सप्लाई में लापरवाही

जिले में जूनियर इंजीनियर्स पर विद्युत विभाग की 'गाज' गिरी है. विभाग ने इंजीनियर्स को निलंबित कर दिया है.

Electricity department suspended junior engineers in Korba
बिजली विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 9:49 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 11:17 PM IST

कोरबा: बिजली वितरण व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले जूनियर इंजीनियर अफसरों को विद्युत विभाग ने निलंबित किया है. कोरबा के कटघोरा जोन में पदस्थ योगेश साहू के साथ ही भिलाई संभाग के भिलाई-चरोदा में तैनात माहेश्वर टंडन और बिलासपुर के सरकंडा जोन के डोमेंद्र कुमार साहू पर विभाग की 'गाज' गिरी है.

बिजली विभाग ने की निलंबन की कार्रवाई

समय पर फॉल्ट दूर कर उसे नहीं सुधारने और वितरण व्यवस्था का सुचारू रूप से क्रियान्वयन नहीं करने के कारण जूनियर इंजीनियर्स को निलंबित किया गया है.

Electricity department suspended junior engineers in Korba
आदेश की कॉपी

इलाके में चरमराई बिजली व्यवस्था
कोरबा जिले के कटघोरा स्थित बांगो के जूनियर इंजीनियर नारायण सोनी को भी हाल ही में निलंबित किया गया था. CSPDCL की विद्युत व्यवस्था इस इलाके में चरमराई हुई है. स्थानीय निवासियों की मानें, तो अफसरों पर कार्रवाई के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधर पा रही है.

Electricity department suspended junior engineers in Korba
आदेश की कॉपी

इंजिनियर्स को भेजा बस्तर
निलंबित किए गए सभी जूनियर इंजीनियर्स को बस्तर संभाग भेजा गया है. इस दौरान वे सभी बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में पदस्थ रहेंगे.

Electricity department suspended junior engineers in Korba
आदेश की कॉपी

कोरबा: बिजली वितरण व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले जूनियर इंजीनियर अफसरों को विद्युत विभाग ने निलंबित किया है. कोरबा के कटघोरा जोन में पदस्थ योगेश साहू के साथ ही भिलाई संभाग के भिलाई-चरोदा में तैनात माहेश्वर टंडन और बिलासपुर के सरकंडा जोन के डोमेंद्र कुमार साहू पर विभाग की 'गाज' गिरी है.

बिजली विभाग ने की निलंबन की कार्रवाई

समय पर फॉल्ट दूर कर उसे नहीं सुधारने और वितरण व्यवस्था का सुचारू रूप से क्रियान्वयन नहीं करने के कारण जूनियर इंजीनियर्स को निलंबित किया गया है.

Electricity department suspended junior engineers in Korba
आदेश की कॉपी

इलाके में चरमराई बिजली व्यवस्था
कोरबा जिले के कटघोरा स्थित बांगो के जूनियर इंजीनियर नारायण सोनी को भी हाल ही में निलंबित किया गया था. CSPDCL की विद्युत व्यवस्था इस इलाके में चरमराई हुई है. स्थानीय निवासियों की मानें, तो अफसरों पर कार्रवाई के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधर पा रही है.

Electricity department suspended junior engineers in Korba
आदेश की कॉपी

इंजिनियर्स को भेजा बस्तर
निलंबित किए गए सभी जूनियर इंजीनियर्स को बस्तर संभाग भेजा गया है. इस दौरान वे सभी बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में पदस्थ रहेंगे.

Electricity department suspended junior engineers in Korba
आदेश की कॉपी
Intro:कोरबा। विद्युत वितरण व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले जूनियर इंजीनियर स्तर के अफसरों को विभाग ने निलंबित कर दिया है। कोरबा के कटघोरा(ग्रामीण) जोन में पदस्थ योगेश साहू के साथ ही भिलाई संभाग के भिलाई-चरोदा में तैनात माहेश्वर टंडन व बिलासपुर के सरकंडा जोन के डोमेंद्र कुमार साहू पर कर्रवाई की गाज गिरी है।


Body:सभी जूनियर इंजीनियर पर विद्युत सप्लाई में लापरवाही बरतने का आरोप था। समय पर फॉल्ट दूर कर उसे नहीं सुधार पाना और वितरण व्यवस्था का सुचारू क्रियान्वयन नहीं करा पाने के कारण इन्हें निलंबित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कोरबा जिले के कटघोरा के ही समीप स्थित बांगो के जूनियर इंजीनियर नारायण सोनी को भी हाल ही में निलंबित किया गया था। सीएसपीडीसीएल की विद्युत व्यवस्था इस क्षेत्र में चरमराई हुई है। अफसरों पर कार्रवाई के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधर पा रही है।।


Conclusion:निलंबित किए गए सभी जूनियर इंजीनियर को बस्तर संभाग में भेजा गया है।
निलंबन अवधि के दौरान सभी बस्तर के बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में पदस्थ रहेंग। विभागीय कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।
Last Updated : Jan 23, 2020, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.