कोरबा: बिजली वितरण व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले जूनियर इंजीनियर अफसरों को विद्युत विभाग ने निलंबित किया है. कोरबा के कटघोरा जोन में पदस्थ योगेश साहू के साथ ही भिलाई संभाग के भिलाई-चरोदा में तैनात माहेश्वर टंडन और बिलासपुर के सरकंडा जोन के डोमेंद्र कुमार साहू पर विभाग की 'गाज' गिरी है.
समय पर फॉल्ट दूर कर उसे नहीं सुधारने और वितरण व्यवस्था का सुचारू रूप से क्रियान्वयन नहीं करने के कारण जूनियर इंजीनियर्स को निलंबित किया गया है.
इलाके में चरमराई बिजली व्यवस्था
कोरबा जिले के कटघोरा स्थित बांगो के जूनियर इंजीनियर नारायण सोनी को भी हाल ही में निलंबित किया गया था. CSPDCL की विद्युत व्यवस्था इस इलाके में चरमराई हुई है. स्थानीय निवासियों की मानें, तो अफसरों पर कार्रवाई के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधर पा रही है.
इंजिनियर्स को भेजा बस्तर
निलंबित किए गए सभी जूनियर इंजीनियर्स को बस्तर संभाग भेजा गया है. इस दौरान वे सभी बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में पदस्थ रहेंगे.