कोरबा: विद्युत वितरण विभाग को उपभोक्ताओं से 1 माह में कम से कम 13 करोड़ रूपए वसूलने का टारगेट मिला है. कोरबा जिले के तीनों शहरी जोन को मिलाकर बिजली बिल का कुल बकाया 62 करोड़ रूपए है. इसमें से वर्तमान वित्तीय वर्ष समाप्त होने के पहले बिजली उपभोक्ताओं से 13 करोड़ वसूलने का टारगेट विभाग को दिया गया है, जिससे कुल बकाया को किसी तरह 50 करोड़ से नीचे लाया जा सके.
कोरबा शहर में पाड़ीमार, तुलसी नगर और दर्री को मिलाकर तीन जोन हैं. यहां बिजली बिल चुकता नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या हजारों में है. बकाया बिजली बिल विभाग के लिए सिरदर्द का कारण बनता रहा है. पिछले वर्ष यह बकाया 70 करोड़ रूपए तक जा पहुंचा था, जोकि वर्तमान में 62 करोड़ है. अब वित्तीय वर्ष समाप्त होने में सिर्फ मार्च का मौजूदा महीना ही बाकी है. ऐसे में विभाग बकाया बिल वसूली के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है.
इंजीनियर्स की लगाई गई ड्यूटी
बिल वसूली के लिए विभाग ने जोन में पदस्थ जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर को सीधे तौर पर इनवॉल्व किया है. इनके मार्गदर्शन में बिल वसूली अभियान चलाया जा रहा है. बिल चुकता नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं.
250 उपभोक्ताओं पर कार्रवाई के लिए बनाया प्रकरण
लंबे समय से बिजली बिल चुकता नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर आईपीसी की धारा 138 विद्युत अधिनियम 2003 के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया है. विभाग ने इसके लिए बकायदा 3 अधिवक्ताओं को काम पर लगाया है, जिनके माध्यम से सीधे कोर्ट में केस लगाया जा रहा है.