ETV Bharat / state

कोरबा में बिजली विभाग की लापरवाही से आफत में पड़ी जान

कोरबा में राह चलते युवक के सिर पर पेड़ की विशाल टहनी गिरी है.इससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया.

Electricity department negligence in Korba
कोरबा में बिजली विभाग की लापरवाही आफत में पड़ी जान
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 3:15 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 4:07 PM IST

कोरबा : कोरबा (Korba news) में विद्युत विभाग (Electricity department korba) की बड़ी लापरवाही आई सामने आई है. राखी बंधवाने जा रहे एक युवक पर विद्युत पोल पर टूट कर अटका पेड़ की विशाल टहनी गिर (tree branch fell on a young man in Korba) गया.वहीं इस पेड़ के सामने खड़ा एक व्यक्ति भी इसकी चपेट में आ गया. जिससे दोनों घायल हो गए. दोनों ही घायलों को रहवासियों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है.

कहां हुई घटना : पूरी घटना पत्थरीपारा बस्ती की है. जहां एक विशाल पीपल पेड़ की टहनी टूट कर गिर गई. पेड़ की टहनी टूट के गिरने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर बहन से राखी बंधवाने जा रहे युवक के ऊपर पेड़ का हिस्सा गिर पड़ा. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दोनों घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों का उपचार जारी है. स्थानीय लोगों के बताए अनुसार पेड़ की टहनी लंबे समय से टूट कर विद्युत पोल पर टिकी थी.


कौन है घटना का जिम्मेदार : स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना का पूरा ठीकरा विद्युत विभाग के ऊपर ही फोड़ा (Electricity department negligence in Korba) है. स्थानीय लोगों का कहना है कि '' इसकी शिकायत 9 दिन से लगातार विद्युत विभाग को की जा रही थी. लेकिन विभाग शिकायत के बावजूद भी सो रहा था.''

ये भी पढ़ें- कुत्ते की मौत पर परिजन की तरह अंतिम संस्कार और दशकर्म

शिकायत के बाद भी नहीं हटाई टहनी : स्थानीय पार्षद मुकेश राठौर ने बताया कि '' इस बारे में तीन बार विद्युत विभाग से शिकायत की गई. लेकिन विद्युत विभाग शायद किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहा था. शहर में कई और भी ऐसे सूखे पेड़ मौजूद हैं. जिसको तत्काल हटाने की जरूरत है. नहीं तो और भी बड़ी घटना घट सकती है.''

कोरबा : कोरबा (Korba news) में विद्युत विभाग (Electricity department korba) की बड़ी लापरवाही आई सामने आई है. राखी बंधवाने जा रहे एक युवक पर विद्युत पोल पर टूट कर अटका पेड़ की विशाल टहनी गिर (tree branch fell on a young man in Korba) गया.वहीं इस पेड़ के सामने खड़ा एक व्यक्ति भी इसकी चपेट में आ गया. जिससे दोनों घायल हो गए. दोनों ही घायलों को रहवासियों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है.

कहां हुई घटना : पूरी घटना पत्थरीपारा बस्ती की है. जहां एक विशाल पीपल पेड़ की टहनी टूट कर गिर गई. पेड़ की टहनी टूट के गिरने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर बहन से राखी बंधवाने जा रहे युवक के ऊपर पेड़ का हिस्सा गिर पड़ा. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दोनों घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों का उपचार जारी है. स्थानीय लोगों के बताए अनुसार पेड़ की टहनी लंबे समय से टूट कर विद्युत पोल पर टिकी थी.


कौन है घटना का जिम्मेदार : स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना का पूरा ठीकरा विद्युत विभाग के ऊपर ही फोड़ा (Electricity department negligence in Korba) है. स्थानीय लोगों का कहना है कि '' इसकी शिकायत 9 दिन से लगातार विद्युत विभाग को की जा रही थी. लेकिन विभाग शिकायत के बावजूद भी सो रहा था.''

ये भी पढ़ें- कुत्ते की मौत पर परिजन की तरह अंतिम संस्कार और दशकर्म

शिकायत के बाद भी नहीं हटाई टहनी : स्थानीय पार्षद मुकेश राठौर ने बताया कि '' इस बारे में तीन बार विद्युत विभाग से शिकायत की गई. लेकिन विद्युत विभाग शायद किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहा था. शहर में कई और भी ऐसे सूखे पेड़ मौजूद हैं. जिसको तत्काल हटाने की जरूरत है. नहीं तो और भी बड़ी घटना घट सकती है.''

Last Updated : Aug 11, 2022, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.