कोरबा: दीपका से एनटीपीसी सीपत तक चलने वाली मालगाड़ी की चपेट में आने से दो बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. हरदी बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम झांझ की रहने वाली नारायण कुंवर और सम्मे कुंवर मालगाड़ी की चपेट में आ गई. दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दीपका साइडिंग से कोयला परिवहन करने वाली ट्रेन दीपका से सीपत के बीच में छोटे-छोटे गांव से होकर गुजरती है. ग्राम झांझ में दो बुजुर्ग महिलाओं के ट्रेन से कटकर मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह लोग जब खेती किसानी के लिए अपने खेत में जा रहे थे. तभी ग्रामीणों ने दोनों महिला की लाश रेलवे ट्रैक पर देखी. उन्होंने गांव के सरपंच चंद्रिका प्रसाद उईके को इसकी सूचना दी. सरपंच के द्वारा घटना की सूचना हरदी बाजार पुलिस को दी गई है.
पढ़ें-मुंगेली में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 की मौत
घटना की जांच में जुटी पुलिस
दोनों बुजुर्ग महिलाएं गरीब परिवार से है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हादसा है या आत्महत्या. फिलहाल, हरदी बाजार पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.