कोरबा: बांकीमोगरा की रहने वाली 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भाजपा मंडल की अध्यक्ष नंदेश्वरी साहू पर मारपीट का आरोप लगाया है. बुजुर्ग का आरोप है कि नंदेश्वरी साहू और उनके 16 साथियों ने घर में जबरन घुसकर उसके साथ मारपीट की. बुजुर्ग का कहना है कि बीजेपी नेता उसके घर पर कब्जा करना चाहती है. वृद्ध महिला ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
बुजुर्ग महिला का कहना है कि जब वो मारपीट की शिकायत लेकर बांकीमोंगरा थाना पहुंची, तो पुलिस ने दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक उसे थाने में बैठा कर रखा. इस दौरान न तो उसकी सुनी गई और न ही शिकायत दर्ज की गई.
पीड़ित महिला का कहना है कि जब वो अपने साथ हुई घटना की शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंची, तो बांकीमोंगरा पुलिस ने उसे फोन कर थाना बुलाया. रात 11 बजे उसका बयान दर्ज करने के बाद शिकायत दर्ज की गई.
पढ़ें-कोरबा: प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त का निजी खर्च में उपयोग कर रहे हितग्राही !
बद्रिका बाई की शिकायत पर नंदेश्वरी साहू और उनके अन्य साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है. वहीं बांकीमोंगरा पुलिस ने नंदेश्वरी साहू की रिपोर्ट पर महिला के पति और दोनों बेटों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. बुजुर्ग महिला ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि उनके पति और बेटों को 4 दिन तक रोज सुबह 11 से रात 11 बजे तक थाने में बैठाने के बाद जेल भेज दिया गया.
सीएसपी ने कहा वे खुद करेंगे मामले की जांच
बांकीमोंगरा पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है. बुजुर्ग महिला की शिकायत पर अब तक बीजेपी नेता की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपियों ने अग्रिम जमानत के लिए कटघोरा न्यायालय में आवेदन लगाया था, लेकिन कटघोरा के अपर जिला सत्र न्यायालय के न्यायाधीश ने उसके आवेदन को निरस्त कर दिया. इसके बाद भी बांकीमोंगरा पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. दर्री सीएसपी से बात करने पर उन्होंने बताया कि वे खुद जाकर इस मामले की जांच करेंगे.