कोरबा: शौच के लिए गया एक अधेड़ भालू के हमले में घायल हो गया. दरअसल ग्राम ब्रदर निवासी चंदू राम सुबह शौच के लिए बाहर गया था, तभी तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया था. जिसके बाद संतु राम ने सूझबूझ से अपनी जान बचाई है.
संतु राम ने बताया कि जब भालू ने उस पर हमला किया तब वह जमीन पर लेट गया और अपनी सांसें रोक ली जिसके बाद भालुओ ने उसे मृत समझकर छोड़ दिया. संतु राम भालुओं के काटने से घायल है जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.