ETV Bharat / state

तीन भालुओं ने किया हमला, सूझबूझ से अधेड़ ने बचाई जान - villager injured by three bear attacks at korba

शौच के लिए गए अधेड़ पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया. संतु राम ने सूझबूझ से अपनी जान बचाई है.

Elderly villager injured by three bear attacks
तीन भालुओं ने किया हमला
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 9:04 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 9:12 PM IST

कोरबा: शौच के लिए गया एक अधेड़ भालू के हमले में घायल हो गया. दरअसल ग्राम ब्रदर निवासी चंदू राम सुबह शौच के लिए बाहर गया था, तभी तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया था. जिसके बाद संतु राम ने सूझबूझ से अपनी जान बचाई है.

सूझबूझ से अधेड़ ने बचाई जान

संतु राम ने बताया कि जब भालू ने उस पर हमला किया तब वह जमीन पर लेट गया और अपनी सांसें रोक ली जिसके बाद भालुओ ने उसे मृत समझकर छोड़ दिया. संतु राम भालुओं के काटने से घायल है जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

कोरबा: शौच के लिए गया एक अधेड़ भालू के हमले में घायल हो गया. दरअसल ग्राम ब्रदर निवासी चंदू राम सुबह शौच के लिए बाहर गया था, तभी तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया था. जिसके बाद संतु राम ने सूझबूझ से अपनी जान बचाई है.

सूझबूझ से अधेड़ ने बचाई जान

संतु राम ने बताया कि जब भालू ने उस पर हमला किया तब वह जमीन पर लेट गया और अपनी सांसें रोक ली जिसके बाद भालुओ ने उसे मृत समझकर छोड़ दिया. संतु राम भालुओं के काटने से घायल है जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.