ETV Bharat / state

कोरबा: बड़ी बहन पर छोटी बहन की हत्या का आरोप, तफ्तीश में जुटी पुलिस - कोरबा न्यूज

कटघोरा में मामूली बात पर गुस्से में आकर बड़ी बहन ने छोटी बहन की हत्या कर दी है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ कै दौरान आरोपी बड़ी बहन ने अपना जुर्म कबूल कर ली है. वहीं अब ग्रामीणों के मुताबिक इसमें कई पेचिदा मामले सामने आ रहे हैं. जिनपर पुलिस बारीकी से तफ्तीश कर रही है.

elder-sister-murdered-younger-sister-due-to-mobile-game-in-katghora
बड़ी बहन ने छोटी बहन की ली जान
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 6:22 PM IST

कोरबा: कटघोरा थाना अंतर्गत मल्दा गांव में मामूली बात पर बहन ने अपनी ही छोटी बहन को मौत के घाट उतार दिया. हत्या की यह सनसनीखेज वारदात बीती रात की है. वारदात के दौरान घर पर दोनों बहनें ही मौजूद थी. मृतका छठी कक्षा की छात्रा थी, जबकि कत्ल की वारदात को अंजाम देने वाली बड़ी बहन 10वीं की छात्रा है. पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर ली है. इसके बाद कटघोरा पुलिस ने बहन को हिरासत में ले लिया है. हालांकि ग्रामीणों से हुई बातचीत में कई दूसरे तथ्य भी सामने आ रहे हैं, जिनपर पुलिस बारीकी से तफ्तीश कर रही है.

बड़ी बहन पर छोटी बहन की हत्या का आरोप

जानकारी के मुताबिक मल्दा के रहने वाले जगनदास महंत की तीन बेटी और एक बेटा है. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है. दो अन्य बेटी और एक बेटा साथ ही रहते हैं. कल तीज के मौके पर जगनदास अपनी पत्नी के साथ ससुराल पुटुवा गांव गया हुआ था. सुबह जब वह लौटा तो जानकारी मिली कि उसकी छोटी बेटी की मौत हो चुकी है. उसकी हत्या बड़ी बेटी ने ही कर दी है. बहन ने बताया कि मोबाइल में गेम खेलने पर उनके बीच विवाद हुआ था. तैश में आकर उसने कुल्हाड़ी के पाशा से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना ग्राम कोटवार और मृतका के एक संबंधी ने कटघोरा पुलिस को दी थी.

बहन के दावे पर उठ रहे सवाल
दूसरी तरफ इस हत्या के पीछे कथित तौर पर किसी और शख्स के शामिल होने की बात दबी जुबान कही जा रही है. दावा किया जा रहा है कि सम्भवतः देर रात कोई युवक बाइक से घटनास्थल पर पहुंचा हुआ था. ग्रामीण इस बात की तस्दीक घर के सामने एक बाइक के निशान और वहां पड़े फेस मास्क से कर रहे हैं. मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है. खुद बहन ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है बावजूद महज मोबाइल पर गेम खेलने को लोकर हुए विवाद पर हत्या की बात भी किसी के गले नहीं उतर रही है. हालांकि पुलिस ने इन तथ्यों पर जांच के बाद खुलासे की बात कही है.

कोरबा: कटघोरा थाना अंतर्गत मल्दा गांव में मामूली बात पर बहन ने अपनी ही छोटी बहन को मौत के घाट उतार दिया. हत्या की यह सनसनीखेज वारदात बीती रात की है. वारदात के दौरान घर पर दोनों बहनें ही मौजूद थी. मृतका छठी कक्षा की छात्रा थी, जबकि कत्ल की वारदात को अंजाम देने वाली बड़ी बहन 10वीं की छात्रा है. पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर ली है. इसके बाद कटघोरा पुलिस ने बहन को हिरासत में ले लिया है. हालांकि ग्रामीणों से हुई बातचीत में कई दूसरे तथ्य भी सामने आ रहे हैं, जिनपर पुलिस बारीकी से तफ्तीश कर रही है.

बड़ी बहन पर छोटी बहन की हत्या का आरोप

जानकारी के मुताबिक मल्दा के रहने वाले जगनदास महंत की तीन बेटी और एक बेटा है. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है. दो अन्य बेटी और एक बेटा साथ ही रहते हैं. कल तीज के मौके पर जगनदास अपनी पत्नी के साथ ससुराल पुटुवा गांव गया हुआ था. सुबह जब वह लौटा तो जानकारी मिली कि उसकी छोटी बेटी की मौत हो चुकी है. उसकी हत्या बड़ी बेटी ने ही कर दी है. बहन ने बताया कि मोबाइल में गेम खेलने पर उनके बीच विवाद हुआ था. तैश में आकर उसने कुल्हाड़ी के पाशा से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना ग्राम कोटवार और मृतका के एक संबंधी ने कटघोरा पुलिस को दी थी.

बहन के दावे पर उठ रहे सवाल
दूसरी तरफ इस हत्या के पीछे कथित तौर पर किसी और शख्स के शामिल होने की बात दबी जुबान कही जा रही है. दावा किया जा रहा है कि सम्भवतः देर रात कोई युवक बाइक से घटनास्थल पर पहुंचा हुआ था. ग्रामीण इस बात की तस्दीक घर के सामने एक बाइक के निशान और वहां पड़े फेस मास्क से कर रहे हैं. मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है. खुद बहन ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है बावजूद महज मोबाइल पर गेम खेलने को लोकर हुए विवाद पर हत्या की बात भी किसी के गले नहीं उतर रही है. हालांकि पुलिस ने इन तथ्यों पर जांच के बाद खुलासे की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.