कोरबा: शराब दुकान खुलने के साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर में जाम की समस्या एक बार फिर से शुरू हो गई है. शराब खरीदने आने वाले लोगों की वजह से यहां वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है. ट्रांसपोर्ट नगर होने के कारण वाहनों का यहां दिनभर आना-जाना लगा रहता है. इसके कारण समस्या और विकराल हो जाती है. हालात ऐसे हैं कि एक किलोमीटर जाने में घंटों का समय लग जाता है.
पिछले कुछ दिनों से यहां पर जाम की समस्या ने लोगों के सामने परेशानी खड़ी कर रखी है. लोगों ने कहा कि शराब दुकान के कारण समस्या काफी विकराल हो जाती है. इसके चलते वाहनों की लाइन लग जाती है. आम लोगों को यहां से आने-जाने में काफी दिक्कतें आती है. अभी तक इसके समाधान को लेकर ठोस प्रयास नहीं किए हैं.
अनुकंपा नियुक्ति पत्र मिलने के बाद महिला हुई भावुक, सीएम की भी आंखें हुईं नम
बालको नगर और अमरिया बाईपास में भी जाम की समस्या
शराब दुकान के संचालन होने के कारण बालको नगर मार्ग और अमरिया बाईपास में भी जाम की समस्या हो रही है. जाम की समस्या को लेकर आम लोग समेत सामाजिक संगठनों ने कई बार शराब दुकान को हटाने की मांग की है. इसके बावजूद उनकी मांगें पूरी नहीं हुई. शासन-प्रशासन लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दे रही है.
हरकत में कोरबा ट्रैफिक पुलिस: नंबर प्लेट पर पदनाम और जाति लिखा तो कटेगा चालान
लॉकडाउन में जाम की नहीं हुई थी समस्या
पिछले कुछ दिनों से यह समस्या कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है. हालात ऐसे बन जाते हैं कि भारी वाहनों के साथ साथ निजी वाहन भी यहां पर जाम में फंस जाते हैं. इसके कारण वाहन चालक उनके सहयोगी और सड़क पर चलने वाले आम लोगों को काफी समय तक परेशान होना पड़ता है. कोरोना संक्रमण के कारण 2 महीने तक जिला लॉक था. इसके कारण शराब दुकानें भी बंद थी. इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर में कभी भी जाम की समस्या नहीं हुई. जिला अनलॉक होने के कारण शराब दुकानें खुल गई है. इसके कारण शराब लेने के लिए दुकानों में भीड़ उमड़ रही है और नतीजा जाम के तौर पर सामने आ रहा है.