कोरबा: रामपुर विधानसभा क्षेत्र में बारिश नहीं होने से किसान चिंतित हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत धान की खेती करने वाले किसानों को हो रही है. धान उत्पादक किसानों का कहना है कि पहले कभी सावन के महीने में कोई ऐसा दिन नहीं होता था, जिस दिन बारिश न हो, लेकिन इस बार हफ्ते में एक दिन भी बारिश नहीं हो रही है.
किसान बारिश नहीं होने से परेशान हैं. किसानों का कहना है कि अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही तो आने वाले दिन उनके लिए भयंकर साबित हो सकते हैं, क्योंकि एक तरफ महंगाई की मार उनके ऊपर पड़ रही है, दूसरी तरफ बारिश नहीं होने के कारण उनकी फसलों को नुकसान हो रहा है.
पढ़ें: राजनांदगांव: शिक्षक संघ ने सीएम भूपेश और टीएस सिंहदेव को भेजी राखी, याद दिलाया वादा
सरगबुंदिया गांव के किसान दयाराम कहते हैं, 'इस बार बारिश जल्दी शुरू हो गई थी, लेकिन खेती करने के समय में बारिश ने धोखा दे दिया. पिछले दिनों धान की रोपाई अपने खेत में मजदूरों के माध्यम से कराया था, लेकिन बारिश नहीं होने के कारण अब उसे नष्ट करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.'
बता दें, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश ने जून महीने में ही दस्तक दे दी थी. शुरुआती दिनों में बारिश ने कहर भी बरपाया था, लेकिन अब जब किसानों को बारिश की सबसे ज्यादा जरूरत है, बारिश नहीं हो रही है.