ETV Bharat / state

गुत्थी सुलझी : शीशा टूटने पर गुस्साए ड्राइवर ने हेल्पर को पीट-पीट कर मार डाला

पुलिस ने गोपालपुर के पास हुई हत्या के मामले में आरोपी को खोज निकाला है. गाड़ी का साइड मिरर टूट जाने पर आरोपी ने युवक की पिटाई की थी.

आरोपी ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त में
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 8:06 AM IST

Updated : Oct 20, 2019, 9:11 AM IST

कोरबा : पुलिस ने गोपालपुर में हुई हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. टैंकर ड्राइवर ने ही वाहन का शीशा टूटने पर नाराज होकर हेल्पर की लोहे के रॉड से पिटाई कर हत्या की थी. करतला विकासखंड के सेन्द्रिपाली निवासी बलिराम चंद्रा हेल्पर का काम करता था. उसके सिर और अन्य हिस्सों में गहरे जख्म के निशान मिले थे. दर्री पुलिस ने मामले में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में थी.

हत्या के आरोपी को पुलिस ने खोज निकाला है

दूसरे टैंकर के ड्राइवर ने दी जानकारी

दूसरे टैंकर के ड्राइवर रायगढ़ निवासी जयराम बरेठ ने घटना की रात मृतक के साथ मारपीट होते देखा था, लेकिन दूर से देखने के कारण वह पुलिस को यह नहीं बता पाया कि हेल्पर को पीटने वाला व्यक्ति कौन है. पुलिस ने जयराम की दी हुई जानकारी के आधार पर खोजबीन शुरू की और आरोपी को चंद्रपुर के पास पकड़ लिया.

पढ़ें :कोरबा : हाईटेंशन टावर पर चढ़ा मानसिक रूप से कमजोर युवक

जेक रॉड से की थी पिटाई

मामले में टैंकर ड्राइवर कृष्णपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसने आरोपी ने हेल्पर की हत्या करना स्वीकार किया. उसने बताया कि मृतक बलिराम घटना की रात उसके टैंकर के केबिन में घुसा था, जैसे ही ड्राइवर की नींद खुली, बलिराम नीचे कूद गया. इस दौरान उसके वाहन का साइड मिरर टूट गया, जिससे ड्राइवर को गुस्सा आ गया और उसने गाड़ी में रखे जेक रॉड से बलिराम पिटाई कर दी.

कोरबा : पुलिस ने गोपालपुर में हुई हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. टैंकर ड्राइवर ने ही वाहन का शीशा टूटने पर नाराज होकर हेल्पर की लोहे के रॉड से पिटाई कर हत्या की थी. करतला विकासखंड के सेन्द्रिपाली निवासी बलिराम चंद्रा हेल्पर का काम करता था. उसके सिर और अन्य हिस्सों में गहरे जख्म के निशान मिले थे. दर्री पुलिस ने मामले में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में थी.

हत्या के आरोपी को पुलिस ने खोज निकाला है

दूसरे टैंकर के ड्राइवर ने दी जानकारी

दूसरे टैंकर के ड्राइवर रायगढ़ निवासी जयराम बरेठ ने घटना की रात मृतक के साथ मारपीट होते देखा था, लेकिन दूर से देखने के कारण वह पुलिस को यह नहीं बता पाया कि हेल्पर को पीटने वाला व्यक्ति कौन है. पुलिस ने जयराम की दी हुई जानकारी के आधार पर खोजबीन शुरू की और आरोपी को चंद्रपुर के पास पकड़ लिया.

पढ़ें :कोरबा : हाईटेंशन टावर पर चढ़ा मानसिक रूप से कमजोर युवक

जेक रॉड से की थी पिटाई

मामले में टैंकर ड्राइवर कृष्णपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसने आरोपी ने हेल्पर की हत्या करना स्वीकार किया. उसने बताया कि मृतक बलिराम घटना की रात उसके टैंकर के केबिन में घुसा था, जैसे ही ड्राइवर की नींद खुली, बलिराम नीचे कूद गया. इस दौरान उसके वाहन का साइड मिरर टूट गया, जिससे ड्राइवर को गुस्सा आ गया और उसने गाड़ी में रखे जेक रॉड से बलिराम पिटाई कर दी.

Intro:कोरबा. अब से ठीक 2 दिन पहले 17 अक्टूबर की सुबह पुलिस को दर्री थाने के गोपालपुर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL), ऑयल प्लांट के पास अधेड़ उम्र का व्यक्ति घायल हालत में मिला था। जिसकी अस्पताल ले जाते ही मौत हो गयी थी। पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टैंकर ड्राइवर ने ही वाहन का शीशा टूटने से नाराज होकर हेल्पर की लोहे के रोड से पिटाई कर दी थी। जिससे उसकी मौत हुई थी।
पुलिस ने बताया कि कांच टूटने से नाराज एक अन्य टैंकर का चालक हेल्पर को रॉड से पीट पीटकर मार डाला था।Body:मृतक जिस ड्राइवर के सानिध्य में रहकर काम करता था। उसने भी हेल्पर को पिटते हुए देखा था। लेकिनकोई मदद नहीं की थी।
करतला विकासखंड के सेन्द्रिपाली निवासी बलिराम चंद्रा अंतिम सांसे गिनता हुआ ऑयल प्लांट के पास पुलिस को मिला था। मृतक टैंकर क्रमांक सी जी13 A 7397 में हेल्पर का काम करता था। मृतक के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे जख्म के निशान मिले थे। दर्री पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की खोज बिन कर रही थी। टैंकर का चालक रायगढ़ निवासी जय राम बरेठ ने घटना की रात को उसके साथ मारपीट होते देखा था, लेकिन काफी दूर से देखने के कारण वह पुलिस को यह नहीं बता पाया कि हेल्पर को पीटने वाला व्यक्ति कौन है। पुलिस को जयराम ने बताया कि टैंकर क्रमांक सी जी 07 AT 30004 के चालक का हाथ इसमे हो सकता है। Conclusion:इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और चंद्रपुर के पास आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में टैंकर ड्राइवर कृष्णपाल राठौर पिता सरजू राठौर (31) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने हत्या करना स्वीकर किया।
उसने बताया कि बलिराम रात को उसके के केबिन में घुस आए था।
जैसे ही उसकी नींद खुली वो नीचे कूद गया। इस दौरान उसके वाहन का साइड मिरर टूट गया। जिससे उसे गुस्सा आ गया। उसने गाड़ी में रखे जेक रॉड से उसकी पिटाई कर दी। लहूलुहान अवस्था में वो भागकर झाड़ी में जा छिपा। इस घटना के बाद वह आईओसीएल के गेट के सामने गाड़ी खड़ा कर सो गया। दूसरे दिन गाड़ी लेकर रवाना हो गया। घटना के दो दिनों के भीतर अंततः पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब आगे की वैधानिक कार्रवाई पूरी की जा रही है।

फ़ोटो-
1. आरोपी के दर्री पुलिस
2. घटना के दिन वाले मृतक के फोटो

विसुअल
घटना के दिन वाले विजुअल
Last Updated : Oct 20, 2019, 9:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.