कोरबा : देश को एकता के धागे में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर जिला प्रशासन ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया. इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना, नेशनल कैडेट कोर, नेहरु युवा केंद्र के स्वयंसेवकों सहित पुलिस, होमगार्ड के जवान और स्कूल-कॉलेजों के बच्चे शामिल हुए.
राज्य शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों के ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए योगदान देने की सत्यनिष्ठा से शपथ ली. वही एकता के लिए दौड़ का आयोजन किया गया. यह दौड़ सुभाष चौक, निहारिका से कोसाबाड़ी होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई.
पढ़ें: घर भी तुड़वा दिया और राशि भी नहीं दी, 5 महीने से खुले में रहने को मजबूर है ये परिवार
बता दें कि देश आजाद होने के बाद 550 से ज्यादा रियासतों में बंटा हुआ था. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने रियासतों को एक करके देश को अखंड बनाया था. इनकी याद में हर साल 31 अक्टूबर को एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है.