कोरबा: विवादित जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडे को पद से हटा दिया गया है. अब उनकी जगह पर आरपी आदित्य कोरबा के नए जिला शिक्षा अधिकारी होंगे. बता दें कि पांडे पर कई मामलों में शासन स्तर की जांच चल रही थी, जिसपर अब कार्रवाई हुई है. पांडे के खिलाफ कई गंभीर शिकायतें थीं, जिनकी जांच में घोटाले और अनियमितताओं की पुष्टि भी हो चुकी थी. बावजूद इसके उनपर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.
इस तरह की गई थी शिकायत
पांडे की कई मामलों में शिकायतें थीं, जिनमें SLA परीक्षा में गड़बड़ी, आधी रात को परीक्षा पत्र का वितरण, नियम के खिलाफ अटैचमेंट, शिक्षकों के ट्रांसफर में धांधली, डीएमएस फंड में गड़बड़ी जैसे शिकायतें शामिल हैं.