कोरबा: डायल 112 प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. लोग आपात स्थिति में डायल 112 से मदद लेते हैं. बीते साल डायल 112 वाहन 46 हजार से भी अधिक मामलों में इन्वॉल्व रही. महिला संबंधित अपराधों से लेकर सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने तक के लिए डायल 112 की मदद ली गई है.
- सड़क दुर्घटना-4208
- न्यूसेंस- 3265
- शारीरिक अपराध- 3694
- महिला संबंधित अपराध- 2815
- संपत्ति संबंधित अपराध- 322
- पुलिस से संबंधित अन्य प्रकरण- 15172
- मेडिकल प्रकरण- 16884
- फायर प्रकरण- 355
- कुल योग- 46715
24 घंटे रहते हैं तैनात
डायल 112 के प्रभारी रुबेन कुजूर का कहना है कि 'डायल 112 की टीम 24 घंटे मुस्तैद रहती है. लोगों तक मदद पहुंचाई जाती है. आपात स्थिति में लोग लगातार 112 का नंबर डायल कर मदद लेते हैं.