ETV Bharat / state

शिक्षक की वाट्सएप पर टिप्पणी से भड़के DEO, जारी किया नोटिस

वाट्सएप पर शिक्षक की टिप्पणी से भड़के DEO ने शिक्षक को आरोप पत्र जारी कर दिया है. डीईओ ने कहा है कि जिला स्तर के अधिकारियों पर टिप्पणी की गई है. जो कि सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत है.

शिक्षक की वाट्सएप पर टिप्पणी से भड़के DEO, जारी किया नोटिस
शिक्षक की वाट्सएप पर टिप्पणी से भड़के DEO, जारी किया नोटिस
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 12:04 AM IST

कोरबा: जिले का शिक्षा विभाग अपनी कारगुजारियों के लिए सुर्खियों में रहता है. ताजा मामला वाट्सएप पर टिप्पणी से जुड़ा हुआ है. दरअसल 2 जनवरी को बारिश के बाद कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 2 दिनों तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है, लेकिन यह आदेश सुबह लगभग 11:15 बजे जारी किया गया, तब तक बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे.

नोटिस
नोटिस

DEO ने किया आरोप पत्र जारी
इस बात पर विभाग के एक शिक्षक ने वाट्सएप ग्रुप में विभाग के विरोध में टिप्पणी कर दी. इस टिप्पणी से DEO भड़क उठे और उन्होंने शिक्षक को आरोप पत्र जारी कर दिया.

जिला झिनपुरी के है शिक्षक
यह आरोप पत्र पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक जिला झिनपुरी के शिक्षक अजय जायसवाल को जारी किया गया है. आदेश DEO सतीश पांडेय ने जारी किया है. इसमें लिखा है कि आपने 2 जनवरी को शिक्षक पोड़ी उपरोड़ा वाट्सएप ग्रुप में अपने मोबाइल नंबर से कोरबा जिले के शिक्षा अधिकारी के जारी किए गए अवकाश आदेश पर अनुचित टिप्पणी की थी.

ये है टिप्पणी-
"कोरबा जिले के अधिकारियों को दूसरे जिले के क्रियाकलापों पर नकल करने की पुरानी आदत है. कभी अपने विवेक से सबसे पहले कुछ भी आदेश नहीं करते"

डीईओ ने कहा कि जिला स्तर के अधिकारियों पर इस प्रकार की टिप्पणी की गई है जो कि सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत है. बताया जा रहा है कि टिप्पणी करने वाले शिक्षक को अपना जवाब देने के लिए 3 दिनों का समय दिया गया है.

शिक्षकों और DEO में टकराव
जिले में शिक्षकों और जिला शिक्षा अधिकारी के मध्य टकराव की स्थिति नई नहीं है. पिछले कुछ समय से नियमित अंतरालों पर ऐसी परिस्थितियां निर्मित होती रही हैं, जिससे विभाग के शिक्षक और जिला शिक्षा अधिकारी आमने-सामने होते हैं. इस टकराव से सबसे बड़ा नुकसान सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को होता है.

कोरबा: जिले का शिक्षा विभाग अपनी कारगुजारियों के लिए सुर्खियों में रहता है. ताजा मामला वाट्सएप पर टिप्पणी से जुड़ा हुआ है. दरअसल 2 जनवरी को बारिश के बाद कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 2 दिनों तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है, लेकिन यह आदेश सुबह लगभग 11:15 बजे जारी किया गया, तब तक बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे.

नोटिस
नोटिस

DEO ने किया आरोप पत्र जारी
इस बात पर विभाग के एक शिक्षक ने वाट्सएप ग्रुप में विभाग के विरोध में टिप्पणी कर दी. इस टिप्पणी से DEO भड़क उठे और उन्होंने शिक्षक को आरोप पत्र जारी कर दिया.

जिला झिनपुरी के है शिक्षक
यह आरोप पत्र पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक जिला झिनपुरी के शिक्षक अजय जायसवाल को जारी किया गया है. आदेश DEO सतीश पांडेय ने जारी किया है. इसमें लिखा है कि आपने 2 जनवरी को शिक्षक पोड़ी उपरोड़ा वाट्सएप ग्रुप में अपने मोबाइल नंबर से कोरबा जिले के शिक्षा अधिकारी के जारी किए गए अवकाश आदेश पर अनुचित टिप्पणी की थी.

ये है टिप्पणी-
"कोरबा जिले के अधिकारियों को दूसरे जिले के क्रियाकलापों पर नकल करने की पुरानी आदत है. कभी अपने विवेक से सबसे पहले कुछ भी आदेश नहीं करते"

डीईओ ने कहा कि जिला स्तर के अधिकारियों पर इस प्रकार की टिप्पणी की गई है जो कि सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत है. बताया जा रहा है कि टिप्पणी करने वाले शिक्षक को अपना जवाब देने के लिए 3 दिनों का समय दिया गया है.

शिक्षकों और DEO में टकराव
जिले में शिक्षकों और जिला शिक्षा अधिकारी के मध्य टकराव की स्थिति नई नहीं है. पिछले कुछ समय से नियमित अंतरालों पर ऐसी परिस्थितियां निर्मित होती रही हैं, जिससे विभाग के शिक्षक और जिला शिक्षा अधिकारी आमने-सामने होते हैं. इस टकराव से सबसे बड़ा नुकसान सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को होता है.

Intro:कोरबा। जिले का शिक्षा विभाग अपनी कारगुजारियों के लिए सुर्खियों में बना रहता है। ताजा मामला वाट्सएप पर टिप्पणी उसे जुड़ा हुआ है। दरअसल 2 जनवरी को बारिश के बाद कड़ाके की ठंड के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने 2 दिनों तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया।
लेकिन यह आदेश सुबह लगभग 11:15 बजे जारी किया गया। तब तक बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे। बस इसी बात पर विभाग के एक शिक्षक ने वाट्सएप ग्रुप में विभाग के विरोध में टिप्पणी कर द। इस टिप्पणी से डीईओ भड़क उठे, बस फिर क्या था। उन्होंने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को आरोप पत्र जारी कर दिया है।


Body:यह आरोप पत्र पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक जिला झिनपुरी के शिक्षक अजय जायसवाल को जारी किया गया है। आदेश डीईओ सतीश पांडे ने जारी किया है।
जिसमें उल्लेख किया गया है कि आपके द्वारा 2 जनवरी को शिक्षक पोड़ी उपरोड़ा वाट्सएप ग्रुप में अपने मोबाइल नंबर से कोरबा जिले के शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी किए गए अवकाश आदेश पर अनुचित टिप्पणी
"कोरबा जिले के अधिकारियों को दूसरे जिले के क्रियाकलापों पर नकल करने की पुरानी आदत है। कभी अपने विवेक से सबसे पहले कुछ भी आदेश नहीं करते"
की गई है।
आपके द्वारा जिला स्तर के अधिकारियों पर इस प्रकार की टिप्पणी की गई है। जोकि सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत है।
टिप्पणी करने वाले शिक्षक को अपना जवाब देने के लिए 3 दिनों का समय दिया गया है।


Conclusion:शिक्षकों और डीईओ में ठनाठनी
जिले में शिक्षकों और जिला शिक्षा अधिकारी के मध्य टकराव की स्थिति कोई नई नहीं है। पिछले कुछ समय से नियमित अंतरालों पर ऐसी परिस्थितियां निर्मित होती रही हैं। जिससे विभाग के शिक्षक व जिला शिक्षा अधिकारी आमने सामने होते हैं। इस टकराव से सबसे बड़ा नुकसान सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को होता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.