कोरबा: जिले का शिक्षा विभाग अपनी कारगुजारियों के लिए सुर्खियों में रहता है. ताजा मामला वाट्सएप पर टिप्पणी से जुड़ा हुआ है. दरअसल 2 जनवरी को बारिश के बाद कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 2 दिनों तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है, लेकिन यह आदेश सुबह लगभग 11:15 बजे जारी किया गया, तब तक बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे.
![नोटिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5575625_img.jpg)
DEO ने किया आरोप पत्र जारी
इस बात पर विभाग के एक शिक्षक ने वाट्सएप ग्रुप में विभाग के विरोध में टिप्पणी कर दी. इस टिप्पणी से DEO भड़क उठे और उन्होंने शिक्षक को आरोप पत्र जारी कर दिया.
जिला झिनपुरी के है शिक्षक
यह आरोप पत्र पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक जिला झिनपुरी के शिक्षक अजय जायसवाल को जारी किया गया है. आदेश DEO सतीश पांडेय ने जारी किया है. इसमें लिखा है कि आपने 2 जनवरी को शिक्षक पोड़ी उपरोड़ा वाट्सएप ग्रुप में अपने मोबाइल नंबर से कोरबा जिले के शिक्षा अधिकारी के जारी किए गए अवकाश आदेश पर अनुचित टिप्पणी की थी.
ये है टिप्पणी-
"कोरबा जिले के अधिकारियों को दूसरे जिले के क्रियाकलापों पर नकल करने की पुरानी आदत है. कभी अपने विवेक से सबसे पहले कुछ भी आदेश नहीं करते"
डीईओ ने कहा कि जिला स्तर के अधिकारियों पर इस प्रकार की टिप्पणी की गई है जो कि सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत है. बताया जा रहा है कि टिप्पणी करने वाले शिक्षक को अपना जवाब देने के लिए 3 दिनों का समय दिया गया है.
शिक्षकों और DEO में टकराव
जिले में शिक्षकों और जिला शिक्षा अधिकारी के मध्य टकराव की स्थिति नई नहीं है. पिछले कुछ समय से नियमित अंतरालों पर ऐसी परिस्थितियां निर्मित होती रही हैं, जिससे विभाग के शिक्षक और जिला शिक्षा अधिकारी आमने-सामने होते हैं. इस टकराव से सबसे बड़ा नुकसान सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को होता है.