ETV Bharat / state

कृष्णा राजेश गंगवाने मर्डर कांड के दोषियों को मिले फांसी- संजय मारुति कदम

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 7:21 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 8:50 PM IST

कोरबा में 19 साल के कृष्णा राजेश गंगवाने मर्डर केस के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. यहां बस्तीवासी और सामाजिक संगठनों ने रैली निकाली और दोषियों को फांसी देने की मांग की है. ऐसा नहीं होने की सूरत में लोगों ने सीएम हाउस का घेराव करने की धमकी दी है.

Krishna Rajesh Gangwane murder case
कृष्णा राजेश गंगवाने मर्डर कांड

कोरबा: कोरबा पुरानी बस्ती निवासी 19 वर्षीय युवक कृष्णा राजेश गंगावने की हत्या के विरोध में बस्तीवासी और सामाजिक संगठनों ने मंगलवार को रैली निकाली. इस रैली की अगुवाई घुमंतू समुदाय के लिए काम करने वाले संजय मारुति कदम ने की. संजय मारूति कदम का कहना है कि, कृष्णा की हत्या बेहद निर्ममता के साथ की गई थी. आंखों में मिर्ची पाउडर छिड़क कर शव के टुकड़े कर दिए गए. हम दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए, इससे कम हमें कुछ भी स्वीकार नहीं है. ऐसा नहीं होने पर हम और भी उग्र आंदोलन करेंगे.

कृष्णा राजेश गंगवाने मर्डर कांड



ये है पूरा मामला : इसी महीने 4 मार्च को करतला थाना अंतर्गत कृष्णा राजेश गंगावने की जली हुई लाश मिली थी. जिसकी हत्या करके लाश को जलाकर सबूत मिटाने का प्रयास किया गया था. कृष्णा अपने वाहन में घूम-घूम कर मनिहारी सामान बेच कर अपने परिवार का पेट पालता था. परिवार के अनुसार वह मेहनती था और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी के ऊपर थी. आपसी रंजिश को लेकर अमन भोरे(19), राजू यादव(26), रामजनम यादव(48) और एक नाबालिग सहित कुल 4 लोगों ने कृष्णा की निर्ममता से हत्या कर दी थी. हत्या के बाद पेट्रोल छिड़ककर कृष्णा की लाश को जला दिया गया था.

जिससे काफी दिनों बाद पुलिस को आरोपियों के सुराग मिले और उनकी गिरफ्तारी हुई. वर्तमान में सभी की गिरफ्तारी हो चुकी है. राजू के परिवार को कृष्णा के परिवार ने अपने घर में शरण दी थी. उसे कुछ पैसे भी उधार दिए थे.

कृष्णा गंगावने के हत्यारों को फांसी की सजा नहीं देने पर सीएम हाउस का करेंगे घेराव: कदम

उचित मुआवजे की मांग: सामाजिक संगठन कृष्णा की हत्या के बाद दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि इतनी निर्मम हत्या के बाद भी कृष्णा के परिवार से कोई जनप्रतिनिधि मिलने नहीं आया. परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए, कृष्णा अपने परिवार का इकलौता चिराग था. परिवार का इकलौता सहारा छिन गया.

छत्तीसगढ़ के कोरबा में शराब दुकान बंद कराने को महिलाओं की गांधीगिरी, शराबियों को फूल देकर जता रहीं विरोध


'नहीं तो सीएम हाउस में देंगे धरना' : घुमंतू बच्चों के लिए काम करने वाले कदम ने कहा है कि हम आरोपियों की फांसी की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही आरोपियों ने जो अनर्गल आरोप लगाए हैं. उनकी भी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए, इसके अलावा घूमंतू बच्चों के लिए कानून बनाने के लिए भी हम देश भर में संघर्ष कर रहे हैं. हमारी मांगों पर अगर चर्चा नहीं हुई तो हम सीएम भूपेश बघेल के निवास के सामने 20 दिन बाद 50,000 परिवार को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे.

कोरबा: कोरबा पुरानी बस्ती निवासी 19 वर्षीय युवक कृष्णा राजेश गंगावने की हत्या के विरोध में बस्तीवासी और सामाजिक संगठनों ने मंगलवार को रैली निकाली. इस रैली की अगुवाई घुमंतू समुदाय के लिए काम करने वाले संजय मारुति कदम ने की. संजय मारूति कदम का कहना है कि, कृष्णा की हत्या बेहद निर्ममता के साथ की गई थी. आंखों में मिर्ची पाउडर छिड़क कर शव के टुकड़े कर दिए गए. हम दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए, इससे कम हमें कुछ भी स्वीकार नहीं है. ऐसा नहीं होने पर हम और भी उग्र आंदोलन करेंगे.

कृष्णा राजेश गंगवाने मर्डर कांड



ये है पूरा मामला : इसी महीने 4 मार्च को करतला थाना अंतर्गत कृष्णा राजेश गंगावने की जली हुई लाश मिली थी. जिसकी हत्या करके लाश को जलाकर सबूत मिटाने का प्रयास किया गया था. कृष्णा अपने वाहन में घूम-घूम कर मनिहारी सामान बेच कर अपने परिवार का पेट पालता था. परिवार के अनुसार वह मेहनती था और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी के ऊपर थी. आपसी रंजिश को लेकर अमन भोरे(19), राजू यादव(26), रामजनम यादव(48) और एक नाबालिग सहित कुल 4 लोगों ने कृष्णा की निर्ममता से हत्या कर दी थी. हत्या के बाद पेट्रोल छिड़ककर कृष्णा की लाश को जला दिया गया था.

जिससे काफी दिनों बाद पुलिस को आरोपियों के सुराग मिले और उनकी गिरफ्तारी हुई. वर्तमान में सभी की गिरफ्तारी हो चुकी है. राजू के परिवार को कृष्णा के परिवार ने अपने घर में शरण दी थी. उसे कुछ पैसे भी उधार दिए थे.

कृष्णा गंगावने के हत्यारों को फांसी की सजा नहीं देने पर सीएम हाउस का करेंगे घेराव: कदम

उचित मुआवजे की मांग: सामाजिक संगठन कृष्णा की हत्या के बाद दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि इतनी निर्मम हत्या के बाद भी कृष्णा के परिवार से कोई जनप्रतिनिधि मिलने नहीं आया. परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए, कृष्णा अपने परिवार का इकलौता चिराग था. परिवार का इकलौता सहारा छिन गया.

छत्तीसगढ़ के कोरबा में शराब दुकान बंद कराने को महिलाओं की गांधीगिरी, शराबियों को फूल देकर जता रहीं विरोध


'नहीं तो सीएम हाउस में देंगे धरना' : घुमंतू बच्चों के लिए काम करने वाले कदम ने कहा है कि हम आरोपियों की फांसी की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही आरोपियों ने जो अनर्गल आरोप लगाए हैं. उनकी भी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए, इसके अलावा घूमंतू बच्चों के लिए कानून बनाने के लिए भी हम देश भर में संघर्ष कर रहे हैं. हमारी मांगों पर अगर चर्चा नहीं हुई तो हम सीएम भूपेश बघेल के निवास के सामने 20 दिन बाद 50,000 परिवार को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे.

Last Updated : Mar 29, 2022, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.