कोरबा : CSEB मर्यादित कोरबा ईस्ट के महामाया कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेका कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इन ठेका कर्मचारियों का कहना है कि, 'ठेकेदार मनमानी करते हुए उन्हें उचित पारिश्रमिक नहीं दे रहा है'.
कलेक्टर जनदर्शन में गुहार लगाने पहुंचे इन ठेका कर्मचारियों ने कहा कि, 'हम सभी महामाया कंस्ट्रक्शन के अंतर्गत टरबाइन ऑपरेटर के रूप में काम करते हैं. शासन द्वारा 388 रुपए प्रतिदिन पारिश्रमिक तय किया गया है, लेकिन ठेकेदार हमें सिर्फ 280 रुपए प्रतिदिन दे रहा है'.
'ठेकेदार कर रहा मनमानी'
ठेका कर्मचारियों का कहना है कि, 'नए लोगों को भी ठेकेदार सिर्फ 225 रुपए प्रतिदिन भुगतान कर रहा है. साथ ही मनमानी करते हुए कभी भी उनसे काम लिया जाता है'.
ITI होल्डर हैं ठेका कर्मचारी
उन्होंने बताया कि, 'हम सभी आईटीआई होल्डर हैं और काम की भी समझ है, लेकिन ठेकेदार की मनमानी से परेशान हैं'.