ETV Bharat / state

कोरबा: पावर प्लांट में घुसा चीतल, वायरल हो रहा है वीडियो

खाने की तलाश में एक चीतल पावर प्लांट में घुस गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 11:40 AM IST

Updated : Nov 18, 2019, 12:16 PM IST

चीतल

कोरबा: भूख से बेहाल खाने की तलाश में भटकता हुआ एक चीतल पावर प्लांट में घुस गया. जिससे पूरे दिन प्लांट के अंदर हलचल की स्थिति बनी रही. लोगों की भीड़ को देखकर चीतल भी घबराया दिख रहा था.

चीतल

कटघोरा वनमंडल के बनबांधा गांव के पावर प्लांट में एक चीतल घुस आया. जिसे देखते ही मजदूरों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, थोड़े ही देर में वहां भीड़ जमा हो गई. लोगों के शोर और मशीनों की आवाज से चीतल घबरा गया और इधर-उधर भागने लगा. चीतल का ये वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.

कोरबा: भूख से बेहाल खाने की तलाश में भटकता हुआ एक चीतल पावर प्लांट में घुस गया. जिससे पूरे दिन प्लांट के अंदर हलचल की स्थिति बनी रही. लोगों की भीड़ को देखकर चीतल भी घबराया दिख रहा था.

चीतल

कटघोरा वनमंडल के बनबांधा गांव के पावर प्लांट में एक चीतल घुस आया. जिसे देखते ही मजदूरों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, थोड़े ही देर में वहां भीड़ जमा हो गई. लोगों के शोर और मशीनों की आवाज से चीतल घबरा गया और इधर-उधर भागने लगा. चीतल का ये वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.

Intro:कोरबा। भूख से बेहाल भोजन की तलाश में भटका हुआ हिरण पावर प्लांट के भीतर प्रवेश कर गया जिससे पूरे दिन लोगों में कौतूहल बना रहा । तो दूसरी ओरआबादी को अपने पास आता देख हिरण घबरा कर इधर-उधर दौड़ लगाता रहा।



Body:पावर प्लांट की मशीनों के आवाज से घबराकर पहले तो वह एक स्थान पर दुबका रहा, जिसके बाद भागने के रास्ते की तलाश में यहां-वहां भटकने लगा। इस बीच उसे देखने जुटे प्लांट के कर्मियों का शोर सुनकर वह पुनः झाड़ियों में गुम हो गया।Conclusion:घटना रविवार की दोपहर की है। कटघोरा वनमंडल अंतर्गत ग्राम बनबांधा स्थित मारुति पावर प्लांट परिसर है। यहां कुछ मजदूरों ने परिसर के भीतर घुस आए एक हिरण को देखा। किसी ने अपने मोबाइल फोन पर हिरण का वीडियो भी बनाया। यह खबर देखते ही देखते पूरे प्लांट में फैल गई और उसे देखने कर्मियों की भीड़ भी एकत्र हो गई। लोगों के शोर व मशीनों के शोर से घबराया हिरण कुछ देर यहां-वहां उछलते-कूदते भागता रहा। इसके बाद वह झाड़ियों में गुम हो गया। हिरण का वीडियो भी सोशल साइट पर वायरल हो गया, जो दिन-भर लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा।

वीडियो।
Last Updated : Nov 18, 2019, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.