कोरबा: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे हालात में गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए दीपका उप तहसील कार्यालय के समस्त स्टाफ ने अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का एलान किया है. बताया जा रहा है कि उनकी ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 30 हजार की राशि जमा कराई गई है.
इस प्रकार उप तहसील दीपका समस्त स्टाफ की ओर से लगभग 30 हजार रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम और नियंत्रण के लिए और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए कोषालय के माध्यम से जमा किया गया है.
कोरोना रिलीफ फंड बनाकर समाजसेवी संस्थाओं और आम लोग इस मुहिम से जुड़कर लगातार सहयोग प्रदान कर रहे हैं.