कोरबा: दीपका में पुलिसकर्मियों ने शहीद संजय श्रीवास को श्रद्धांजलि अर्पित की है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दीपका पुलिस ने शहीद संजय श्रीवास के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और शहीद को श्रद्धांजलि दी. 27 सितंबर 2013 को पंजाब के भटिंडा के समीप सीमा पर ड्यूटी के दौरान एक आतंकवादी हमले में संजय श्रीवास शहीद हो गए. स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें याद किया गया.
पढ़ें: धमतरी: स्वतंत्रता दिवस पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने फहराया तिरंगा, दी शुभकामनाएं
15 अगस्त के मौके पर दीपका पुलिस शहीद संजय श्रीवास के घर जाकर उनकी बुजुर्ग माता दुर्गाबाई श्रीवास और शहीद के परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना है. मौके पर दीपका थाना प्रभारी हरीश टांडेकर, सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार जोगी समेत अन्य स्टाफ उपस्थित थे. दीपका पुलिस के इस कार्य की इलाके में काफी प्रशंसा हो रही है.
पढ़ें: 74वां स्वतंत्रता दिवस: लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 2 ईनामी समेत 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ में कोरोना योद्धाओं का सम्मान
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी सेवा दे रहे विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारियों का सम्मान किया गया. लगभग सभी जिलों से एसे अधिकारी और कर्मचारियों की सूची तैयार की गई थी. बता दें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सफाई कर्मी, नगरीय विकास विभाग, श्रम विभाग समेत कई सरकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को विभिन्न जिलों में सम्मानित किया गया. कोरोना काल के लॉकडाउन और अनलॉक प्रक्रिया के दौरान जब लोग घरों में थे. तब कोरोना योद्धा संक्रमण के खिलाफ अपना योगदान दे रहे थे.