कोरबा : कोल इंडिया लिमिटेड के रिटायर्ड अधिकारी दीपक गोस्वामी की उम्र 70 साल है. लेकिन इस उम्र में खेल के प्रति उनका समर्पण और जुनून किसी 20 साल के युवा से कम नहीं है. दीपक लगातार खेल रहे हैं. इस खेल को न सिर्फ वह एंजॉय करते हैं बल्कि इसमें ऑल इंडिया लेवल पर अपने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाया है. हाल ही में नवंबर के अंत में वेस्ट बंगाल के नासिक में आयोजित हुई ऑल इंडिया वेटरन खेल प्रतियोगिता में दीपक ने टेबल टेनिस और बैडमिंटन के दोनों इवेंट में मेडल हासिल किया है. इससे उनके परिवार और जिले में भी हर्ष का माहौल है. Deepak Goswami won medal at age of seventy
कोरबा के दीपक गोस्वामी के लिए उम्र हैं सिर्फ नंबर, 70 की उम्र में जीते मेडल - 70 की उम्र में जीते मेडल
हर इंसान अपनी उम्र के साथ शारीरिक रूप से कमजोर होता जाता है. लेकिन कुछ उदाहरण ऐसे हैं जिसमें इंसानों का जोश उम्र कभी कम नहीं कर पाई. कोरबा के दीपक गोस्वामी भी उन्हीं में से एक हैं. वह रिटायर होने के बाद अपने अंदर मौजूद खेल के जुनून को कम नहीं होने दे रहे हैं. korba latest news
कोरबा : कोल इंडिया लिमिटेड के रिटायर्ड अधिकारी दीपक गोस्वामी की उम्र 70 साल है. लेकिन इस उम्र में खेल के प्रति उनका समर्पण और जुनून किसी 20 साल के युवा से कम नहीं है. दीपक लगातार खेल रहे हैं. इस खेल को न सिर्फ वह एंजॉय करते हैं बल्कि इसमें ऑल इंडिया लेवल पर अपने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाया है. हाल ही में नवंबर के अंत में वेस्ट बंगाल के नासिक में आयोजित हुई ऑल इंडिया वेटरन खेल प्रतियोगिता में दीपक ने टेबल टेनिस और बैडमिंटन के दोनों इवेंट में मेडल हासिल किया है. इससे उनके परिवार और जिले में भी हर्ष का माहौल है. Deepak Goswami won medal at age of seventy