कोरबा: भोजन-पानी की तलाश में एक भालू भटकते हुए गांव के पास आ पहुंचा. गांव में खेत की सिंचाई के लिए एक कुआं खोदा गया था. बारिश की वजह से कुआं लबालब भरा हुआ था. भालू इसी कुंए में गिर पड़ा और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना कोरबा वनमंडल के पसरखेत रेंज के ठाकुरखेता गांव की है.
गांव में एक किसान ने अपने खेत से लगे टिकरा में सिंचाई के लिए एक कुआं खोद रखा था. लेकिन कुएं में जगत नहीं बनाया गया था, जिसमें बारिश का पानी ऊपर तक भरा हुआ था. सुबह जब ग्रामीण अपने कुएं के पास पहुंचा, तो उसे भालू तैरता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना रेंजर दीपक गावड़े को दी.
पढ़ें- तार बिछाकर भालू का किया शिकार, वन विभाग ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
शरीर में ज्यादा पानी जाने से हुई भालू की मौत
जानकारी मिलने पर कोरबा DFO गुरुनाथन एन के निर्देश पर SDO आशीष खेलवार मौके पर पहुंचे. किसी तरह रस्सी की मदद से वनकर्मियों ने भालू को रेस्क्यू कर बचाने का प्रयास भी किया. उसे कुएं में सीढ़ी डालकर बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने करीब दो साल की उम्र के भालू की जांच की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वन विभाग के अफसरों की मौजूदगी में मृत भालू का मौके पर ही पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें चिकित्सक ने ज्यादा पानी पी लेने से उसकी मौत होने की पुष्टि की है.