कोरबा: रामपुर के उरगा थाना क्षेत्र के लालीमाटी रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. लाश को शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे के आसपास देखा गया. शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था और व्यक्ति की पैर कटी हुई थी. शव को पटरी पर देखने के बाद ट्रेन के पायलट ने ट्रेन रोकी और अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. इस दौरान लगभग आधे घंटे के बाद ट्रेन रवाना किया गया. शव की फिलहाल नहीं कर पाई है. इस बीच शव मिलने की जानकारी होने पर मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए.
पढ़ें: कोरबा नगर निगम में पारित बजट के खिलाफ माकपा नेताओं ने खोला मोर्चा, जलाई गई प्रतियां
पायलट ने देखा शव
गुरुवार सुबह कोयले से लोड मालगाड़ी गुजर रही थी. जब ट्रेन डाउन लाइन के लालीमाटी के पास पहुंची तो पायलट को पटरी पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ दिखाई दिया. जब पायलट ने मौके पर जाकर देखा तो व्यक्ति की पैर कटा हुआ था, जिसके बाद पायलट ने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी. कुछ देर बाद मौके पर उरगा थाना प्रभारी लखन पटेल अपने टीम के साथ पहुंचे.
मृतक की नहीं हो पाई पहचान
लाश को देखकर लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि उस व्यक्ति की हत्या कर पटरी पर शव रख दिया गया है. हालांकि उरगा थाना प्रभारी लखन पटेल ने बताया कि लालीमाटी रेलवे फाटक के पास अज्ञात व्यक्ति की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. फिलहाल उरगा थाना पुलिस ने मृतक के परिवार वालों की खोजबीन शुरू कर दी है.