कोरबा: बीते शनिवार को कोहड़िया के समीप नहर में बच्चे नहाने गए थे. इस दौरान युवक नदी में बह गया. करीब एक सप्ताह बाद युवक का शव विद्युत उत्पादन कंपनी संयंत्र के सायफन में फंसा मिला. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और नगर सेना के जवान को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को सायफन से बाहर निकालने की प्रक्रिया जारी है.
यह भी पढ़ें: कोरबा में सेल्फी लेने नदी में उतरे लड़के, बांगो डैम का गेट खुलने से तेज बहाव में फंसे, डायल 112 ने यूं बचाया
कुछ लोगों ने देखा शव
जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों को नहर में नहाते समय बच्चे का शव दिखा. उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालने की कार्रवाई की
नहर में लबालब पानी होने से शव को निकालने में परेशानी हुई. जिसको देखते हुए पुलिस ने इसकी सूचना विद्युत उत्पादन संयंत्र को दी. जिसके बाद एनओसी मिलने से दर्री डैम से पानी निकासी को थोड़ा कम किया जा रहा है.