कोरबा: उरगा थाना क्षेत्र के गांव कोथारी के पास होकर जाने वाली रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिली है है. मृतक के पिता ने बताया कि युवक दिमागी रूप से बीमार था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कोथारी गांव के रहने वाले 24 साल के युवक रामकुमार का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. मृतक के पिता ने बताया कि वह शाम को घूमने के नाम से घर से निकला था, जिसके बाद 8 बजे के लगभग गांव के लोगों से पचपेड़ी नाका रेलवे लाइन के पास शव मिलने की खबर मिली. पुलिस जांच में जुटी है.