कोरबा: जिले के बाल्को चेकपोस्ट में व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश नहर के किनारे झाड़ियों में पड़ी हुई थी. वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने लाश की शिनाख्त करवाई तो पता चला कि मृतक बालको चेक पोस्ट निवासी 55 वर्षीय गोपाल महंत की है. आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.
Marwahi Crime News: मरवाही में बुजुर्ग की निर्मम हत्या, हिरासत में बेटा
कोरबा के बाल्को में लाश मिली: बालको थाना प्रभारी विजय चेलक ने बताया "मृतक का नाम गोपाल महंत है जो बालको चेक पोस्ट का ही निवासी है. मृतक शौच के लिए नहर के किनारे झाड़ियों में गया था. उसके शरीर पर कीड़े और चीटियों के काटे जाने के निशान है. परिजनों ने पूछताछ में बताया कि गोपाल महंत शनिवार शाम को घर से निकला था. लेकिन घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने सोचा कि आसपास कहीं होगा. दूसरे दिन सुबह नहर किनारे भीड़ दिखी. परिजनों भी भीड़ देखकर पहुंचे तो शव गोपाल महंत का था. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा."
रविवार को प्रदेश के कई जिलों में क्राइम की घटनाएं देखने को मिल रही है. मरवाही में मंदिर की रखवाली करने वाले एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. पुलिस ने संपत्ति विवाद में हत्या का शक जताया है. मृतक की पहली पत्नी के बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. रायपुर में शनिवार को गोली चलने से सनसनी फैल गई. पूछताछ में पता चला कि तीन युवक शराब के नशे में गाड़ी से राजेंद्र नगर बसंत विहार आ रहे थे. उसी दौरान एक व्यक्ति उनसे टकरा गया. भूपेंद्र के दोनों साथी पंकज और बृजेश गाड़ी से बाहर निकले और घायल को अस्पताल ले जाने के लिए बात कर ही रहे थे तभी भूपेंद्र ने कट्टा निकाल लिया. इसी बीच भूपेंद्र के हाथ से कट्टा दब गया और एक्सीडेंटल फायर होने से भूपेंद्र की एक उंगली कट कर उड़ती हुई कार के शीशे को तोड़ कर बाहर निकल गई. भूपेंद्र ड्राइवर की सीट पर बैठा हुआ था. उसे तुरंत सामने से उतारकर पीछे सीट पर बैठाया गया और मेकाहारा लेकर जाया गया.