कोरबाः आजादी के 75 साल पूरे होने पर भारत का अमृत महोत्सव (Amrit mahotsav) पूरे देश में हर्षोल्लास (gaiety) के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में शनिवार की सुबह फिट इंडिया फ्रीडम रन मुहिम (Fit India Freedom Run Campaign) के तहत शहर के लोगों ने दौड़ लगाई. तकरीबन 3 किलोमीटर की दौड़ में शहर के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए.
इतना ही नहीं जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों ने भी दौड़ लगाकर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया. साथ ही इस मुहिम के दौरान लोगों में खास उत्साह दिखा. इस दौरान सभी ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मास्क पहन रखा था.
शहीद ध्रुव कुंडू की शौर्य गाथा, 13 साल की उम्र में खट्टे किए अंग्रेजों के दांत
घंटाघर से शुरू होकर आईटीआई चौक तक
बताया जा रहा है कि फिट इंडिया मुहिम को बढ़ावा देने के लिए देशभर में इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. फ्रीडम रन शनिवार की सुबह घंटाघर से शुरू हुई. जहां से होते हुए सुभाष चौक और फिर आईटीआई चौक तक चलने के बाद दौड़ की खत्म हुई.
आकर्षण का केन्द्र रहा दौड़
वहीं, इस दौरान शहरवासियों का साथ ही कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा सामाजिक संगठनों के साथ ही नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी कार्यकर्ता आयोजन में शामिल हुए. सुबह-सुबह यह दौड़ शहर के लिए शनिवार को आकर्षण का केन्द्र बनी रही. वहीं लोगों के शामिल होने से ये बात साफ है कि लोगों में फिटनेस को लेकर कितनी उत्सुकता है.