कोरबा: कोरबा में बुधवार को अपने पोते को बचाने के चक्कर में दादा मगरमच्छ से भिड़ गए. इसके बाद काफी देर तक मगरमच्छ और बुजुर्ग के बीच संघर्ष चला. मगरमच्छ के हमले से बुजुर्ग घायल हो गया. फिलहाल अस्पताल में बुजुर्ग का इलाज चल रहा है.
बच्चे पर हमले की फिराक में था मगरमच्छ: कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह अफरा तफरी मच गई. यहां एक गांव में मगरमच्छ एक ग्रामीण के घर में घुस गया. यहां मगरमच्छ सो रहे बच्चे को दबोचने की फिराक में था. तभी बच्चे के दादा की नींद खुल गई. वो अपने पोते को बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गया. इसके बाद मगमच्छ और बुजुर्ग में काफी देर तक संघर्ष चलता रहा. इसमें बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया. फिलहाल बुजुर्ग की हालत स्थिर बताई जा रही है.
शिवपुर गांव में मगरमच्छ घुस गया था. मगरमच्छ और एक ग्रामीण के बीच हुए संघर्ष में ग्रामीण घायल हो गया. फिलहाल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती है. रेस्क्यू कर मगरमच्छ को भी सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है. -कुमार निशांत, डीएफओ, कटघोरा वन मंडल
वन विभाग की टीम ने किया मगरमच्छ का रेस्क्यू: इधर घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया गया है. बुजुर्ग का नाम हरिराम है. फिलहाल बुजुर्ग खतरे से बाहर बताया जा रहा है. फिलहाल वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर लिया है. वन विभाग के मुताबिक मगरमच्छ बिलासपुर के खूंटाघाट जलाशय से गांव तक आया होगा.