ETV Bharat / state

Korba Ganesh Chaturthi 2023: कोरबा में क्रिकेट वर्ल्ड कप की थीम पर गणपति पंडाल, गजानन कर रहे बैटिंग, पार्वती संग महादेव बने ऑडियंस - सीतामणी क्षेत्र में गणेश उत्सव समिति

Korba Ganesh Chaturthi 2023: गणेश उत्सव में क्रिकेट का रंग कोरबा में गणेश उत्सव को विशेष बना रहा है. कोरबा के एक गणेश पंडाल में गणेश चतुर्थी पर वर्ल्ड कप का रंग चढ़ गया है. यहां एक गणेश पंडाल में स्टेडियम बनाया गया है, जिसमें गणेश जी बैटिंग करते हुए नजर आ रहै हैं. गणपति का वाहन मूषक भी गेंदबाजी कर रहा है. तो शिवजी और पार्वती जी ऑडियंस बने हुए हैं. Korba Ganpati Pandal Made On World Cup Theme

Korba Ganesh Chaturthi 2023
कोरबा गणेश चतुर्थी 2023
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 22, 2023, 6:58 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 11:38 PM IST

कोरबा में वर्ल्ड कप थीम पर बना गणपति पंडाल

कोरबा: कोरबा में गणेश उत्सव के एक विशेष अंदाज की चर्चा हो रही है. गणपति महोत्सव को क्रिकेट से जोड़कर युवाओं को इस महोत्सव से जोड़ने की कोशिश की गई है. यहां के एक पंडाल में क्रिकेट वर्ल्ड कप की थीम की तर्ज पंडाल को बनाया गया है. यहां भगवान गणेश बैटिंग करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, कोरबा के प्रसिद्ध गणेश उत्सव समिति की ओर से वर्ल्ड कप थीम पर गणपति पंडाल बनाया गया है. इस पंडाल में गणेशजी बैटिंग कर रहे हैं. तो वहीं, पार्वती और शिवजी ऑडियंस बने हुए हैं. इसे दूर दूर से देखने के लिए लोग कोरबा के इस पंडाल में पहुंच रहे हैं.

गणपति कर रहे बैटिंग (Cricket World Cup connection of Ganesh Utsav): शहर के सीतामणी क्षेत्र में गणेश उत्सव समिति हर साल खास थीम पर पंडाल तैयार करती है. यहां की झांकियां भी बेहद खास होती है. इस साल गणेश उत्सव समिति ने क्रिकेट की थीम पर पंडाल तैयार किया है. यहां एक खास तरह का स्टेडियम तैयार किया गया है. लोगों के लिए एक खास झांकी पेश की गई है. इस स्टेडियम में भगवान गणेश बल्लेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. उनके वाहन मूषक भी गेंदबाजी कर रहे हैं. जबकि महादेव और पार्वती इस मैच का लुत्फ उठा रहे हैं. पंडाल में मौजूद मूर्तियां बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी कर रही है, जो कि लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

झांकी पर खर्च हुए 20 लाख रुपए: क्रिकेट स्टेडियम की झांकी को वर्ल्ड कप क्रिकेट की थीम पर तैयार किया गया है. इसमें लाइव कमेंट्री भी हो रही है. यहां 15 मिनट का पूरा मैच दर्शाया गया है. देव ऋषि नारद मुनि इस पर कमेंट्री कर रहे हैं. बीच-बीच में नारायण-नारायण की आवाज भी आ रही है. अंतिम ओवर के इस मैच में पूरे रन बनाकर गणपति इस मैच को जीत लेते हैं. इस गणेश पंडाल में क्रिकेट की इस झांकी के अलावा माता पार्वती के मैल से गणपति की उत्पत्ति. नंदी पर बैठे रौद्र रूप में भगवान शंकर की बारात को भी दर्शाया गया है. गणेश उत्सव समिति की ओर से पूरी झांकी पर लगभग 20 लाख रुपए खर्च किए गए हैं.

हमारा प्रयास रहता है कि हर साल कुछ अलग किया जाए. इस वर्ष चूंकि क्रिकेट वर्ल्ड कप भी है और हमारे डिजाइनर ने हमें इस क्रिकेट की थीम वाले गणपति का आइडिया सुझाया. सभी को यह बेहद पसंद आया. क्रिकेट सभी वर्ग को पसंद है. इसलिए हमने यह खास स्टेडियम तैयार किया है. इसमें गणपति मैच हो रहा है. अंतिम ओवर के रोमांचक मैच में गणेशजी की जीत होती है. -संदीप अग्रवाल, सदस्य, प्रसिद्ध गणेश उत्सव समिति

Ganpati Idol From Rudraksha In Bilaspur: बिलासपुर के मूर्तिकार ने तैयार की रुद्राक्ष से गणपति प्रतिमा, जानिए इस मूर्ति की विशेषता
Ganesh Chaturthi 2023: बिलासपुर में अनोखा गणेश उत्सव, चॉक और पेंसिल से तैयार हुई गणेश प्रतिमा, गणपति की मूर्ति में अगरबत्ती कपूर का भी हुआ इस्तेमाल
Ganesh Chaturthi In Karnataka: गणपति मंदिर में हुई सिक्कों और नोटों से सजावट, 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का इस्तेमाल

हर किसी को पसंद आ रही झांकी: बता दें कि इस पंडाल में दर्शायी जा रही खास झांकी लोगों को काफी पसंद आ रही है. दूर-दराज से लोग इस झांकी को देखने आ रहे हैं. लगातार बारिश होने की वजह से थोड़ी दिक्कतें जरूर हुई है. हालांकि खास तरीके से दर्शायी जा रही झांकी की हर ओर तारीफ हो रही है.

कोरबा में वर्ल्ड कप थीम पर बना गणपति पंडाल

कोरबा: कोरबा में गणेश उत्सव के एक विशेष अंदाज की चर्चा हो रही है. गणपति महोत्सव को क्रिकेट से जोड़कर युवाओं को इस महोत्सव से जोड़ने की कोशिश की गई है. यहां के एक पंडाल में क्रिकेट वर्ल्ड कप की थीम की तर्ज पंडाल को बनाया गया है. यहां भगवान गणेश बैटिंग करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, कोरबा के प्रसिद्ध गणेश उत्सव समिति की ओर से वर्ल्ड कप थीम पर गणपति पंडाल बनाया गया है. इस पंडाल में गणेशजी बैटिंग कर रहे हैं. तो वहीं, पार्वती और शिवजी ऑडियंस बने हुए हैं. इसे दूर दूर से देखने के लिए लोग कोरबा के इस पंडाल में पहुंच रहे हैं.

गणपति कर रहे बैटिंग (Cricket World Cup connection of Ganesh Utsav): शहर के सीतामणी क्षेत्र में गणेश उत्सव समिति हर साल खास थीम पर पंडाल तैयार करती है. यहां की झांकियां भी बेहद खास होती है. इस साल गणेश उत्सव समिति ने क्रिकेट की थीम पर पंडाल तैयार किया है. यहां एक खास तरह का स्टेडियम तैयार किया गया है. लोगों के लिए एक खास झांकी पेश की गई है. इस स्टेडियम में भगवान गणेश बल्लेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. उनके वाहन मूषक भी गेंदबाजी कर रहे हैं. जबकि महादेव और पार्वती इस मैच का लुत्फ उठा रहे हैं. पंडाल में मौजूद मूर्तियां बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी कर रही है, जो कि लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

झांकी पर खर्च हुए 20 लाख रुपए: क्रिकेट स्टेडियम की झांकी को वर्ल्ड कप क्रिकेट की थीम पर तैयार किया गया है. इसमें लाइव कमेंट्री भी हो रही है. यहां 15 मिनट का पूरा मैच दर्शाया गया है. देव ऋषि नारद मुनि इस पर कमेंट्री कर रहे हैं. बीच-बीच में नारायण-नारायण की आवाज भी आ रही है. अंतिम ओवर के इस मैच में पूरे रन बनाकर गणपति इस मैच को जीत लेते हैं. इस गणेश पंडाल में क्रिकेट की इस झांकी के अलावा माता पार्वती के मैल से गणपति की उत्पत्ति. नंदी पर बैठे रौद्र रूप में भगवान शंकर की बारात को भी दर्शाया गया है. गणेश उत्सव समिति की ओर से पूरी झांकी पर लगभग 20 लाख रुपए खर्च किए गए हैं.

हमारा प्रयास रहता है कि हर साल कुछ अलग किया जाए. इस वर्ष चूंकि क्रिकेट वर्ल्ड कप भी है और हमारे डिजाइनर ने हमें इस क्रिकेट की थीम वाले गणपति का आइडिया सुझाया. सभी को यह बेहद पसंद आया. क्रिकेट सभी वर्ग को पसंद है. इसलिए हमने यह खास स्टेडियम तैयार किया है. इसमें गणपति मैच हो रहा है. अंतिम ओवर के रोमांचक मैच में गणेशजी की जीत होती है. -संदीप अग्रवाल, सदस्य, प्रसिद्ध गणेश उत्सव समिति

Ganpati Idol From Rudraksha In Bilaspur: बिलासपुर के मूर्तिकार ने तैयार की रुद्राक्ष से गणपति प्रतिमा, जानिए इस मूर्ति की विशेषता
Ganesh Chaturthi 2023: बिलासपुर में अनोखा गणेश उत्सव, चॉक और पेंसिल से तैयार हुई गणेश प्रतिमा, गणपति की मूर्ति में अगरबत्ती कपूर का भी हुआ इस्तेमाल
Ganesh Chaturthi In Karnataka: गणपति मंदिर में हुई सिक्कों और नोटों से सजावट, 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का इस्तेमाल

हर किसी को पसंद आ रही झांकी: बता दें कि इस पंडाल में दर्शायी जा रही खास झांकी लोगों को काफी पसंद आ रही है. दूर-दराज से लोग इस झांकी को देखने आ रहे हैं. लगातार बारिश होने की वजह से थोड़ी दिक्कतें जरूर हुई है. हालांकि खास तरीके से दर्शायी जा रही झांकी की हर ओर तारीफ हो रही है.

Last Updated : Sep 22, 2023, 11:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.