ETV Bharat / state

जिसने उधार पर दिलवाए मार्केट से पैसे उसी महिला की प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या

कोरबा जिले में विश्वास को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. जिले में एक महिला ने मानवता दिखाते हुए साथी महिला को उधार पर रकम दिलाई थी. रकम वापस न कर आरोपी ने उसे ही मौत के घाट उतार दिया जिसने उसपर पर विश्वास जताया था.

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 7:41 AM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

कोरबा: अपने भरोसे पर किसी और को मार्केट से उधार में रकम दिलवाना एक खौफनाक वारदात का कारण बन गया. उधार में ली रकम को वापस लौटाने के तगादे से परेशान एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उस महिला की हत्या कर दी, जिसने उस पर भरोसा कर कभी उसकी मदद की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बीते 3 नवंबर को राजगामार पुलिस ने छुइढोढा बांस प्लॉट में एक महिला की लाश अर्धनग्न अवस्था में बरामद की थी. पहली नजर में मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का प्रतीत हो रहा था. लेकिन मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि 'इस हत्या के पीछे की वजह रकम की लेन देन ही रही है'.

देखें पूरा मामला.

तफ्तीश में पुलिस ने पाया कि मृत महिला बुधवारी के खपराभट्टी की रहने वाली ललिता शर्मा था. जिसकी उम्र तकरीबन 55 से 60 साल के बीच थी. ललिता अपने इलाके में परोपकारी महिला के रूप में पहचानी जाती थी, जो जरूरतमंदों की मदद करती रहती थी और उधार में रकम मुहैया कराती थी.

आरोपी को दिलावाए थे पैसे उधार
जांच में पुलिस ने पाया कि ललिता ने खरमोरा में रहने वाली गुरुवारी बाई को उधार में पैसे दिलाए थे. जिसे गुरुवारी वापस नहीं कर रही थी. इसे लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती थी.

प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश
रकम नहीं लौटाने वाली गुरुवारी ने अपराधिक षडयंत्र रचते हुए प्रेमी वीरेंद्र मिश्रा के साथ मिलकर ललिता की हत्या की योजना बनाई. दोनों ने पहले तो बहाने से ललिता को मछली खाने के लिए घर बुलाया और फिर पैसे देने के बहाने उसे राजगामार के जंगलों की तरफ ले गए. जहां ललिता की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद शाव को घसीटते हुए जंगल में ले गए. घसीटने के कारण ललिता का शव अर्धनग्न अवस्था में पुलिस ने बरामद किया.

पुलिस ने गुरुवारी और उसके प्रेमी वीरेंद्र मिश्रा के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने के साथ ही हत्या का मामला दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया है.

कोरबा: अपने भरोसे पर किसी और को मार्केट से उधार में रकम दिलवाना एक खौफनाक वारदात का कारण बन गया. उधार में ली रकम को वापस लौटाने के तगादे से परेशान एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उस महिला की हत्या कर दी, जिसने उस पर भरोसा कर कभी उसकी मदद की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बीते 3 नवंबर को राजगामार पुलिस ने छुइढोढा बांस प्लॉट में एक महिला की लाश अर्धनग्न अवस्था में बरामद की थी. पहली नजर में मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का प्रतीत हो रहा था. लेकिन मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि 'इस हत्या के पीछे की वजह रकम की लेन देन ही रही है'.

देखें पूरा मामला.

तफ्तीश में पुलिस ने पाया कि मृत महिला बुधवारी के खपराभट्टी की रहने वाली ललिता शर्मा था. जिसकी उम्र तकरीबन 55 से 60 साल के बीच थी. ललिता अपने इलाके में परोपकारी महिला के रूप में पहचानी जाती थी, जो जरूरतमंदों की मदद करती रहती थी और उधार में रकम मुहैया कराती थी.

आरोपी को दिलावाए थे पैसे उधार
जांच में पुलिस ने पाया कि ललिता ने खरमोरा में रहने वाली गुरुवारी बाई को उधार में पैसे दिलाए थे. जिसे गुरुवारी वापस नहीं कर रही थी. इसे लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती थी.

प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश
रकम नहीं लौटाने वाली गुरुवारी ने अपराधिक षडयंत्र रचते हुए प्रेमी वीरेंद्र मिश्रा के साथ मिलकर ललिता की हत्या की योजना बनाई. दोनों ने पहले तो बहाने से ललिता को मछली खाने के लिए घर बुलाया और फिर पैसे देने के बहाने उसे राजगामार के जंगलों की तरफ ले गए. जहां ललिता की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद शाव को घसीटते हुए जंगल में ले गए. घसीटने के कारण ललिता का शव अर्धनग्न अवस्था में पुलिस ने बरामद किया.

पुलिस ने गुरुवारी और उसके प्रेमी वीरेंद्र मिश्रा के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने के साथ ही हत्या का मामला दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया है.

Intro:कोरबा। अपने भरोसे पर किसी और को मार्केट से उधार में पैसे दिलवाना एक खतरनाक वारदात का कारण बन गया।
उधार में लिए पैसों को वापस लौटाने के तगादे से परेशान एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसी महिला की हत्या कर दी, जिसने उस पर भरोसा करके कभी उसकी मदद की थी। बहरहाल फिलहाल पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।






Body:पिछले 3 नवंबर को राजगामार पुलिस ने छुइढोढा बांस प्लांट घिनारा झोरखी में एक महिला की लाश अर्धनग्न अवस्था में मिली थी। प्रथम दृष्टया यह मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का प्रतीत हो रहा था ल। लेकि मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी मुख्यालय रामगोपाल करियारे ने बताया कि इस पूरे मामले के पीछे हत्या की वजह पैसों की लेन-देन रही।
तफ्तीश में पुलिस ने पाया कि मृत महिला बुधवारी क्षेत्र के खपराभट्टी की रहने वाली ललिता शर्मा है। जिसकी उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष के बीच थी। ललिता अपने इलाके में परोपकारी महिला के रूप में पहचानी जाती थी। जोकि जरूरतमंद लोगों की मदद करती रहती थी। उन्हें उधार पर पैसे देती थी।


Conclusion:जांच में पुलिस ने पाया कि ललिता ने खरमोरा में रहने वाली गुरुवारी बाई को उधार में पैसे दिए थे। जिसे गुरुवारी वापस नहीं कर रही थी। इस मामले को लेकर उनके बीच अक्सर विवाद की स्थिति बनती थी।
पैसे नहीं लौटाने वाली गुरुवारी ने अपराधिक षड्यंत्र रचते हुए प्रेमी वीरेंद्र मिश्रा के साथ मिलकर ललिता के हत्या की योजना बनाई।
दोनों ने पहले तो बहाने से ललिता को अपने घर मछली खाने के लिए बुलाया और फिर पैसे देने के बहाने उसे राजगामार के जंगलों की तरफ ले गए। जहां गला दबाकर बेरहमी से ललित को मार डाला, हत्या के बाद शाव को घसीटते हुए जंगल में ले गए। जिसके कारण ललिता का शव अर्धनग्न अवस्था में पुलिस ने बरामद किया।
पुलिस ने गुरुवारी व उसके प्रेमी विरेंद्र मिश्रा के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने के साथ ही हत्या का मामला दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया है। इस मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी लखन लाल पटेल सहित रजगामार चौकी पुलिस का अहम योगदान रहा।

बाइट। रामगोपाल करियर, डीएसपी, मुख्यालय
नोट- विजुअल- व्रेप से भेजी गई है, मोजो हैंग होने के कारण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.